‘डिजिटल रामचरितमानस’ लॉन्च हुआ, 1980 में हुआ था रिकॉर्ड

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोस्‍वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस की आकाशवाणी द्वारा प्रस्‍तुत विशेष डिजिटल रिकार्डिंग जारी की है. इसे ऑल इंडिया रेडियोए(आईआर), भोपाल ने रिकॉर्ड किया है. ‘रामचरितमानस’ के डिजीटल संस्करण के शुरू होने के साथ ही यह न देशभर के लोगों तक पहुंचेगा बल्कि इसे विदेशों में भी सुना जा सकेगा.   खासियत […]

Advertisement
‘डिजिटल रामचरितमानस’ लॉन्च हुआ, 1980 में हुआ था रिकॉर्ड

Admin

  • August 31, 2015 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोस्‍वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस की आकाशवाणी द्वारा प्रस्‍तुत विशेष डिजिटल रिकार्डिंग जारी की है. इसे ऑल इंडिया रेडियोए(आईआर), भोपाल ने रिकॉर्ड किया है. ‘रामचरितमानस’ के डिजीटल संस्करण के शुरू होने के साथ ही यह न देशभर के लोगों तक पहुंचेगा बल्कि इसे विदेशों में भी सुना जा सकेगा.
 
खासियत
एआईआर के इस डिजिटल संस्करण को भोपाल घराने के जाने माने गायकों ने रामचरित मानस की चौपाइयों एवं दोहे को आवाज दी है. आकाशवाणी भोपाल ने 1980 में तत्कालीन केंद्र निदेशक समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में पहली बार ‘रामचरितमानस’ को स्वरबद्ध किया था और रिकार्ड किया था. आकाशवाणी द्वारा कई सालों में रिकॉर्ड की गई इस ‘रामचरितमानस’ का नियमित रूप से विशेषकर हिंदी अंचल में प्रसारण किया जाता रहा है.

Tags

Advertisement