PUBG Not Working on Xbox and PS4: एक्स बॉक्स और पीएस 4 पर नहीं चल रहा पबजी, जानें सर्वर का स्टेटस

PUBG Not Working on Xbox and PS4: एक्स बॉक्स और पीएस 4 पर गेम खेलने वालों को पबजी गेम खेलने में बेहद परेशानी हो रही है. एक्स बॉक्स और पीएस 4 दोनों पर ही पबजी गेम नहीं चल पा रहा है. इसका कारण सर्वर में किसी तरह की परेशानी बताई जा रही है. हालांकि पबजी ने इसे सुधारने की कोशिश की है. सुधार के बाद भी पबजी के सर्वर को ठीक नहीं कर पा रहे हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गई है.

Advertisement
PUBG Not Working on Xbox and PS4: एक्स बॉक्स और पीएस 4 पर नहीं चल रहा पबजी, जानें सर्वर का स्टेटस

Aanchal Pandey

  • August 1, 2019 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पबजी कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया गेम पबजी इस समय लोगों का सबसे पसंदीदा गेम है. मोबाइल पर या गेमिंग कंसोल पर इसे खेलने वालों की भरमार है. पबजी गेम सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमों में से एक है. वास्तव में इस बारे में हाल ही में पता चला था कि पबजी मोबाइल के 100 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. इनके अलावा इस गेम के चीन में खिलाड़ी अलग से हैं. लेकिन जैसा कि आमतौर पर अन्य लोकप्रिय खेलों के मामले में होता है, अक्सर पबजी बग्स/ समस्याओं के लिए सुर्खियों में रहता है, जो खेल को काम न करने की स्थिति में ले आता है. ऐसा ही एक मामला अब फिर से सामने आया है. यदि आप एक एक्स बॉक्स (Xbox) या पीएस4 (PS4) कंसोल पर इसे खेलते हैं और सोच रहे हैं कि पबजी गेम (प्लेयर अननोन का बैटल ग्राउंड) आपके लिए नहीं चल रहा है तो हमारे पास वह जानकारी है जिसकी आपको तलाश है.

दरअसल अकेले आप ही इस समस्या से केवल प्रभावित नहीं हैं क्योंकि गेम सर्वर ने कुछ घंटों के लिए नियोजित डाउनटाइम रखा है जिसके कारण हजारों एक्स बॉक्स और पीएस4 यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये डाउनटाइम एक्स बॉक्स और पीएस 4 में पबजी गेम खेलने के दौरान आ रही समस्या को ठीक करने के लिए रखा गया है. पबजी गेम से जुड़े ट्विटर हैंडल ने कुछ समय पहले आधिकारिक तौर पर इस डाउनटाइम की घोषणा की थी साथ ही इसके पीछे का कारण भी बताया था. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उपयोगकर्ताओं को इस बारे में सूचित करते हुए कहा था कि ये सुधार के लिए सर्वर बंद किया जाएगा.

इसकी सबसे पहली जानकारी 21 मई को दी गई थी. कहा गया था कि पबजी के सर्वर को 9 घंटे के लिए बंद किया जाएगा ताकि इसमें आ रही समस्या को सुलझाया जा सके. हालांकि इसको ठीक होने में 9 घंटे से ज्यादा का समय लगा. इसके बाद कहा गया कि ये समस्या ठीक हो गई. फिर भी गेमर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद बार- बार पिछले दो महीनों में कई बार ट्विटर पर सर्वर बंद किए जाने की जानकारी दी. अभी तक इस समस्या को सुलझाया नहीं गया है. 31 जुलाई को ट्वीट करके कहा गया कि ये समस्या ठीक हो गई है. हालांकि यूजर्स को अभी भी इसमें परेशानी आ रही है.

PUBG Mobile Lite Reactions: पबजी मोबाइल लाइट भारत में गूगल प्ले स्टोर पर बना नंबर 1 फ्री गेम, यूजर्स ने कहा- अब इंतजार हुआ खत्म

PUBG Mobile Lite Top Free Game Google Play: पबजी मोबाइल लाइट गूगल प्ले पर लॉन्च के तीन दिन में बनी नंबर वन, जानें फ्री में कैसे करें डाउनलोड

Tags

Advertisement