Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Armaan Jain Engaged Anissa Malhotra: करिश्मा कपूर के भाई अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग रचाई सगाई, देखें फोटो 

Armaan Jain Engaged Anissa Malhotra: करिश्मा कपूर के भाई अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग रचाई सगाई, देखें फोटो 

Armaan Jain Engaged Anissa Malhotra: करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से सगाई कर ली है. उनकी सगाई की फोटो सोशल मीडिया देखने को मिल रही है. खुद करिश्मा ने भी इस कपल को सगाई की मुबारकबाद दी है. फिलहाल ये कपल कब तक शादी करेगा इस बात की जानकारी नहीं आई है.

Advertisement
Armaan Jain Engaged Anissa Malhotra
  • July 31, 2019 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ सगाई कर ली हैं. उनकी सगाई की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. करिश्मा ने उनकी सगाई के लिए मुबारकबाद भी दी है. ये सगाई बीते दिन 30 जुलाई को हुई. करिश्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर इस सगाई की फोटो शेयर की है.अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा साल 2014 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि इस कपल ने कभी अपने रिलेशन की को स्वीकार नहीं किया. काफी सालों पहले इस कपल ने कहा था कि ये दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोेस्त है.

अरमान ने बॉलीवुड में फिल्म लेकर हम दीवाने दिल से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2014 में आई थी. अरमान मनोज जैन और रिमा जैन के बड़े बेटे हैं.  इनकी उम्र 29 साल की है. सोशल मीडिया पर भी अरमान काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह अपनी जानकारी फैन्स के बीच साझा करते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/B0i1F5VFBFO/

करिश्मा कपूर भी इनकी सगाई में शामिल हुई है. फिलहाल इनकी सगाई की फोटो में सिर्फ करिश्मा की दिखाई दे रही हैं. वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सगाई में पूरी कपूर फैमली शामिल हो सकती है. वही अब ये कबल कब तक शादी करेगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये कपल सगाई के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है. 

Ranbir Kapoor Follows Katrina Deepika Ranveer: रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह को चुपके से करते हैं फॉलो

Alia Bhatt With Ranbir Kapoor Family: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनके भाईयों संग मस्ती कर रहीं आलिया भट्ट की देखिए ये फोटो

Tags

Advertisement