दिल्लीवालों के बकाया बिल के लिए केजरीवाल देंगे आज ये तोहफा

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार रविवार के दिन बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार की छूट योजना शुरू करेगी. इस छूट योजना के तहत बिजली चोरी, बढे हुए बिल और दुरुपयोग चार्ज जैसी दिक्कतों को लेकर शिकायतों को दूर किया जाएगा.   विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क से केजरीवाल इसकी शुरुआत करेंगे और ये अगले साल […]

Advertisement
दिल्लीवालों के बकाया बिल के लिए केजरीवाल देंगे आज ये तोहफा

Admin

  • August 30, 2015 2:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार रविवार के दिन बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार की छूट योजना शुरू करेगी. इस छूट योजना के तहत बिजली चोरी, बढे हुए बिल और दुरुपयोग चार्ज जैसी दिक्कतों को लेकर शिकायतों को दूर किया जाएगा.
 
विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क से केजरीवाल इसकी शुरुआत करेंगे और ये अगले साल 30 सितंबर तक जारी रहेगी.यह इलाका उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत आता है.
 
 
योजना के तहत जेजे क्लस्टर में रहने वालों से बकाया बिल 250 रुपए प्रति महीने की दर से वसूला जाएगा.इस बकाया बिल को वे 6 से ज्यादा किश्तों में क्लियर कर सकेंगे.

Tags

Advertisement