Sushmita Sen Rohman Shawl Romantic Photo: सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों ही अक्सर साथ में घूमते हुए और हैंगआउट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में सुनष्मिता सेन बॉयफ्रेंड के साथ अर्मेनिया से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाल हुए स्पॉट किए गए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन और बेटी रेनी और आलीशा के साथ आर्मेनिया से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं. फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुष्मिता बॉयफ्रेंड रोहमनके साथ हाथ में हाथ डाल मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
सामने आई फोटो में मॉडल रोहन व्हाइट कलर की टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में दिखाई दे रहे हैं जबकि ब्यूटी क्वीन सुष्मिता ब्लैक कलर आउटफिट में नजर आ रही हैं. दोनों को कई बार एक साथ घूमते हुए और हैंगआउट करते हुए स्पॉट किया गया है. उनके आर्मेनिया हॉलिडे ट्रिप की कई फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं. वायरल फोटो में सुष्मिता बॉयफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले अर्मेनिया की गलियों में घूमते दिखे थें. इतना ही नहीं सुष्मिता सेन ने खुद भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोशल बॉयफ्रेंड रोहन के साथ बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की थी.
https://www.instagram.com/p/B0fIU8snaSX/
https://www.instagram.com/p/B0OTT-7h0VL/
https://www.instagram.com/p/B0L6XcDhuvH/
https://www.instagram.com/p/B0L2BFOBXMz/
https://www.instagram.com/p/B0L1QwVhyiI/
https://www.instagram.com/p/B0CbKa3lBjo/
फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- मुस्कुराने की एक और वजह. आई लव यू रोहमन शॉल. वहीं रोहमन ने भी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बता दें कि सुष्मिता और रोहमन ने काफी पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था. रोहमन सुष्मिता से उम्र में 15 साल छोटे हैं. सुष्मिता अक्सर रोहमन के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर प्यार जताती रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BzWJTx-BEMW/
https://www.instagram.com/p/BwumQWDBteA/
https://www.instagram.com/p/Bwrhkych1Sv/
https://www.instagram.com/p/BvCFsmehtbS/
https://www.instagram.com/p/BurLqG6hDcG/
दिलचस्प बात यह है कि सुष्मिता और उनके मॉडल बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल दोनों ही फिटनेस का बखूबी ध्यान रखते हैं. दोनों ही अक्सर साथ में वर्कआउट वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म नो प्रॉब्लम में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म नो प्रॉब्लम को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया गया था.
https://www.instagram.com/p/BtghEszBGlq/
https://www.instagram.com/p/Bs8oOIFBXQO/
https://www.instagram.com/p/BsF5Zf5HWau/
https://www.instagram.com/p/Bx8aM_Ph-xW/