Chandrayaan 2 Landing LIVE Quiz: देशभर के स्टूडेंट्स को भारतीय मून मिशन चंद्रयान-2 की चंद्रमा पर लाइव लैडिंग दिखाने के लिए भारत सरकार ने एक क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया है. इस क्विज प्रतियोगिता को स्मार्टफोन पर MYGov App के जरिये खेला जाएगा और इसमें ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत सरकार श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र ले जाएगी और चंद्रयान-2 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रूव पर उतरने का लाइव वीडियो दिखाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 जुलाई को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चंद्रयान 2 लैंडिग लाइव क्विज के बारे में बताया था और देशभर के स्टूडेंट्स और टीचर्स से अपील की थी कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ें.
नई दिल्ली. Chandrayaan 2 Landing LIVE Quiz: अब चांद दूर नहीं है… इस कहावत को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सच कर दिखाया है और बीते 22 जुलाई को आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा रॉकेट लॉन्च सेंटर से चंद्रयान-2 का सफल प्रक्षेपण कर चांद की सतह पर उतरने के सपने को पूरा करने की तरफ जोर-शोर से इसरो के कदम बढ़ रहे हैं. 20 अगस्त को चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग करने वाला है. इस बीच उन स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आई है जो मिशन चंद्रयान-2 के तहत लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के 7 सितंबर 2019 को चांद के दक्षिणी ध्रूव पर उतरने की घटना को लाइव देखना चाहते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को एक क्विज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना होगा जिसमें स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
स्टूडेंट्स 1 अगस्त को माई जीओवी ऐप MYGov App पर यह क्विज प्रतियोगिता खेल सकते हैं और इसमें सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को भारत सरकार श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र ले जाएगी, जहां सितंबर महीने में जब चंद्रमा के सतह पर चंद्रयान 2 उतरेगा, उसे वह लाइव देख सकेंगे.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें MYGov App
यहां बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार 28 अगस्त को इस क्विज कॉम्पिटिशन का जिक्र किया था. क्विज प्रतियोगिता खेलने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर या आईओएस प्लैटफॉर्म से MYGov App डाउनलोड करना होगा. एक अगस्त को इस क्विज कॉम्पिटिशन से जुड़ीं डिटेल जानकारियां सामने आएंगी, जिसके बाद स्टूडेंट्स तैयारी शुरू कर सकेंगे.
पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की थी और सभी शिक्षकों से कहा था कि वे देशभर के लाखों स्टूडेंट्स को माई जीओवी ऐप पर खेले जाने वाले इस क्विज कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करें. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बताया था कि हर राज्य से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को भारत सरकार श्रीहरिकोटा ले जाएगी, जहां वे सितंबर महीने में चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान 2 के उतरने का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.