Karnataka BS Yeddyurappa BJP Govt Passes Floor Test: एचडी कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के बाद सीएम पद की शपथ लेने वाले बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने आज कर्नाटक विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का बहुमत साबित कर दिया है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत साबित कर दिया है. बीजेपी के येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया. कांग्रेस और जेडीएस की अगुवाई में विपक्ष ने भी मत विभाजन की मांग नहीं की. इससे बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी नाटक का इस तरह पटाक्षेप हो गया है. उम्मीद की जा रही थी कि विश्वास मत में भी कुछ खेल हो सकता है लेकिन बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा और विश्वास मत जीतने में कामयाब रही. येदियुरप्पा के विश्वास मत हासिल करते ही स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.
बेंगलुरु. Karnataka BS Yeddyurappa BJP Govt Passes Floor Test: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत साबित कर दिया है. बीजेपी के येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया. कांग्रेस और जेडीएस की अगुवाई में विपक्ष ने भी मत विभाजन की मांग नहीं की. इससे बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी नाटक का इस तरह पटाक्षेप हो गया है. उम्मीद की जा रही थी कि विश्वास मत में भी कुछ खेल हो सकता है लेकिन बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा और विश्वासमत जीतने में कामयाब रही. येदियुरप्पा के विश्वास मत हासिल करते ही स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों की मानें तो रविवार रात विधायकों ने होटल में ही बिताई. वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्पीकर आर रमेश ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को आयोग्य करार दे दिया है. इससे पहले उन्होंने 3 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था. बागी विधायकों के आयोग्य होने के बाद कर्नाटक विधानसभा में संख्या बल 207 पहुंच गया है यानी बीएस येदियुरप्पा को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरूरत थी.
बीएस येदियुरप्पा को है पूरा विश्वास
साल 2018 की बात दूसरी थी जब बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ लेकर फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया और राज्य में एचडी कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बन गई. लेकिन इस बार सुर जरा भाजपा के पाले में नजर आ रहे हैं. हाल ही में जब कुमारस्वामी ने सदन में फ्लोर टेस्ट दिया तो उनके पक्ष में 99 और भाजपा के पक्ष में 105 वोट पड़े. मौजूदा सदन की स्थिति को देखते हुए 104 विधायक बहुमत के लिए चाहिए जो बीजेपी के पास साफ नजर आ रहे हैं. इसी वजह बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने का पूरा विश्वास है.
काफी लंबा चला कर्नाटक का सियासी ड्रामा
कर्नाटक की राजनीति उस समय उथल-पुथल हुई जब कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. उस दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए. विधायकों के इस्तीफा का विवाद बढ़ गया और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से बागी विधायकों के भविष्य को लेकर फैसला करने को कहा. कुछ समय बाद ही विश्वास मत में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई जिसके बाद बीएस येदियुरप्पा शपथ लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए.
कर्नाटक के नाटक का क्लाइमेक्स लाइव अपडेट-
सुबह 11.30 बजे: बीजेपी के बीएस येेदियुरप्पा ने ध्वनि मत के जरिए साबित किया बहुमत, मुख्यमंत्री बने रहेंगे येदियुरप्पा
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa wins trust vote through voice vote. pic.twitter.com/DvzzMmYCqa
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 11.20 बजे: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- सत्ता हमेशा नहीं रहती. न तो नरेंद्र मोदी की रहेगी और न ही जेपी नड्डा की. हम आपके विधायकों की संख्या 105 से घटाकर 100 या उससे भी कम करने का प्रयास नहीं करेंगे. आपने सूखे के बारे में बात की, कम से कम अब देखते हैं कि आप कैसे काम करते हैं. जनता के हितों के लिए हम आपको सहयोग करेंगे.
HD Kumaraswamy: Power is not permanent, even for Narendra Modi and JP Nadda. We will not try to bring down your number from 105 to either 100 or lower. You speak of drought, at least now let's see how you will work. We will cooperate with you for the sake of people. #Karnataka https://t.co/XFDzstjAOX
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 11.10 बजे: बीजेपी ने बागी विधायकों को सड़क पर छोड़ दिया है. पिछले हफ्ते से यह सबकुछ जो हो रहा है मैं देख रहा हूं. स्पीकर का निर्णय एक कठोर संदेश देता है. उन्होंने जल्दबाजी में काम नहीं किया. उन्होंने पूरे मामले को ध्यान से देखा और हर केस को अलग से परखा तब जाकर फैसला किया.
HD Kumaraswamy at Vidhana Souha: You(BJP)have left the dissenting&rebel MLAs on roads. Since last week I've been seeing all developments. Speaker's decision sends a strong message. He didn't act in hurry. He looked into the matter very carefully, and looked looked into each case. pic.twitter.com/PqEi1ZbMDE
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 11.00 बजे: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा- मैंने 14 महीने सरकार चलाई. आपके (येदियुरप्पा) सवालों का जवाब देने के लिए मैं बाध्य नहीं हूं. मुझे अपनी अंतरआत्मा को जवाब देना है. पिछले 14 महीने से सबकुछ रिकॉर्डेड है. जनता जानती है कि मैंने क्या काम किये हैं.
HD Kumaraswamy, JD(S) in Vidhana Soudha: I ran govt for 14 months. I have no obligation to answer your (BS Yediyurappa) questions. I need to answer to my conscience. From past 14 months, everything was being recorded. People know what work I have done. #Karnataka pic.twitter.com/jeTOb9xuqR
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 10.50 बजेे: सिद्धारमैया ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. आप बागियों के साथ हैं, क्या आप एक स्थिर सरकार दे पाएंगे? यह असंभव है. मैं इस विश्वास मत का विरोध करता हूं क्योंकि यह सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है.
Siddaramaiah: We hope you (BS Yediyurappa) will be chief minister but there is no guarantee of that. You are with the rebels, can you give a stable government? It's impossible! I oppose this confidence motion because the reason is this government is unconstitutional and immoral. https://t.co/eaRQb550n7
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 10.40 बजे: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- येदियुरप्पा कभी जनमत से मुख्यमंत्री नहीं बने. कहां है जनादेश? आपके पास न 2008 में जनादेश था न 2018 में और न ही अब. जब उन्होंने शपथ ली तो सदन में 222 विधायक थे. बीजेपी के पास बहुमत के 112 विधायक कहां हैं. उनके पास 105 विधायक हैं. यह जनादेश नहीं है.
Siddaramaiah: Unfortunately, Yediyurappa has never been CM with people's mandate. Where's the mandate? You didn't have it in 2008, 2018 or even now. When he took oath there were 222 MLAs in House, where did BJP have 112 MLAs for majority? They had 105 seats. That is not mandate. pic.twitter.com/dPsXts8fuC
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 10.30 बजे: कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हुई.
The Congress legislative party (CLP) meeting, at Vidhana Soudha, has now concluded. #Karnataka https://t.co/SFXIWkYDl4
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 10.00 बजे: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक शुरू, आज सदन में बीएस येदियुरप्पा को साबित करना है बहुमत
सुबह 9.30 बजे: कांग्रेस से निकाले गए एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर, बैराठी बसवराज सहित पांच बागी विधायक वापस बेंगलुरु लौटे
#Karnataka: Five disqualified Congress MLAs including Byrathi Basavaraj, MTB Nagaraj, ST Somashekhar return to Bengaluru from Mumbai. pic.twitter.com/F22sWZuoMX
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सुबह 9.00 बजे: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले की मंदिर में पूजा-अर्चना
Karnataka CM, BS Yediyurappa offers prayers at Bengaluru's Sri Bala Vera Anjaneya temple; his government to prove majority in Karnataka Assembly today. pic.twitter.com/iCfxLuEL9Q
— ANI (@ANI) July 29, 2019