Bharat Ratna Award Ceremony 2019: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मुखर्जी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असम के मशहूर सिंगर और फिल्मकार भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाना है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जनवरी 2019 में इस साल भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा की गई थी.
नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जनवरी 2019 में इस साल के भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा की थी. जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च अवार्ड से नवाजे जाने का एलान किया था. प्रणब मुखर्जी के साथ ही इस साल सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असमी संगीतकार भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी.
प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति है उन्होंने 2012 से 2017 के बीच भारत के सर्वोच्च नागरिक का पद संभाला. प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और केंद्र में बीजेपी सरकार होने के बाद भी उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान मिलने पर बधाई दी थी और कहा था कि प्रणब दा अपने समय के बेहतरीन राजनेता रहे हैं. उन्होंने अथक और निःस्वार्थ भाव से देश की दशकों तक सेवा की है.
इसके अलावा बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी को प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं के होने पर गर्व है. उनका देश सेवा का कार्य उल्लेखनीय है.
इनके अलावा इस साल नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. नानाजी देशमुख भारतीय जनसंघ के नेता थे और देश के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे मोरारजी देसाई सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. नानाजी मूलतः महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं और सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है. नानाजी देशमुख का 27 फरवरी 2010 में निधन हो गया था.
वहीं भूपेन हजारिका उत्तर-पूर्वी भारत के जाने-माने सिंगर, कवि और फिल्म निर्माता थे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है. 5 नवंबर 2011 में भूपेन हजारिका उर्फ भूपेन दा ने दुनिया से चल बसे थे. अब उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जा रहा है.