Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB Paramedical CBT 2019: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

RRB Paramedical CBT 2019: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

RRB Paramedical CBT 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 19 से 21 जुलाई 2019 को आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा के जरिए भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1937 पदों पर भर्ती होनी है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी पैरामेडिकल एग्जाम दिया है अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. आइए जानते हैं कि आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 में पास होने के लिए जनरल, एसटी, एससी, ओबीसी हर वर्ग के अभ्यर्थियों को कितने न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने होंगे.

Advertisement
RRB Paramedical Result 2019 Date
  • July 28, 2019 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने 19 जुलाई 2019 से 21 जुलाई 2019 के बीच आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा आयोजित की. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा दी है उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 के तहत कुल 1937 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें डाइटिशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाईजिनिस्ट, लैब सुपरिंटेंडेंट, स्पीच थेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और लैब असिस्टंट जैसे पद शामिल हैं. आइए आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 में हर वर्ग के अनुसार न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स कितने हैं.

RRB Paramedical CBT 2019 Minimum Qualifying Marks:

आरआरबी पैरामेडिकल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क्स दिए गए हैं. सामान्य वर्ग यानी जनरल कैटगरी के अभ्यर्थियों को आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी और अनुसूचित जाति यानी एससी वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 प्रतिशत है.

इसी तरह अनुसूचित जनजाति यानी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा 2019 में क्वालिफाई करने के लिए 25 प्रतिशत मार्क्स लाना आवश्यक है. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को हर वर्ग में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स में 2 प्रतिशत की छूट दी गई है.

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 परीक्षा के मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट करेगा. इसके बाद क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और फिर चयनित उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2019 के जरिए रेलवे में डाइटिशयन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजिनिस्ट, डायलिसिस टेक्नीशियन, एक्सटेंशन एजुकेटर, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, लैब सुपरिंटेंडेंट, ओप्टोमेट्रिस्ट, पर्फ्युजनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, स्पीच थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन और लेडी हैल्थ विजिटर के कुल 1937 पदों पर भर्ती होनी है. इन सभी पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

RRB JE 2019 Result Date: आरआरबी जेई रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी www.rrbcdg.gov.in

RRB Paramedical 2019 Result Date: यहां जानें आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट डेट और अनुमानित कट-ऑफ से जुड़ीं अहम जानकारियां www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement