Karan Johar Bought Dear Comrade Film Hindi Remake Rights: करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की डियर कॉमरेड फिल्म का रीमेक राइट्स 6 करोड़ में खरीदा, दिख सकती है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी

Karan Johar Bought Dear Comrade Film Hindi Remake Rights: तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा की फिवल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म हिट होने से पहले ही करण जौहर ने इसके रीमेक अधिकार को खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

Advertisement
Karan Johar Bought Dear Comrade Film Hindi Remake Rights: करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की डियर कॉमरेड फिल्म का रीमेक राइट्स 6 करोड़ में खरीदा, दिख सकती है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी

Aanchal Pandey

  • July 28, 2019 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा की फिवल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म हिट होने से पहले ही इसके रीमेक अधिकार करण जौहर ने खरीद लिए हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए करण जौहर खुद इस बात की जानकारी दी है. करण जौहर ने एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मैंने डियर कॉमरेड सबसे पहले देखी. यह फिल्म एक बहुत पॉवर फुल और गंभीर लव स्टोरी है. इस फिल्म में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना ने बेहतरीन अभिनय किया है.

इसके साथ ही करण ने कहा कि ये फिल्म एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएगा. हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण ने डियर कॉमरेड के अधिकारों को लेने के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. जो साउथ फिल्म के अधिकारों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा राशि है. सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डियर कॉमरेड के अधिकारों को लेने के लिए दी जाने वाली राशि टेम्पर (सिम्बा) और मुनि 2: कंचना (लक्ष्मी बॉम्ब) से कही अधिक है.

https://www.instagram.com/p/B0Qq1qFJAoY/?utm_source=ig_embed

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि करण जौहर के साथ साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार, मुराद खेतानी और विजय गलानी भी इस फिल्म के अधिकारों को लेने के लिए बोली लगा रहे थे. लेकिन करण जौहर को फिल्म के अधिकार मिल गए क्योंकि वह 6 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गए थे. साउथ फिल्म का कोई रीमेक अधिकार अब तक इतनी राशी के लिए नहीं बेचा गया है.

Dhinchak Pooja New Song Naach Ke Pagal, Watch Video: अपने नए गाने नाच के पागल को लेकर ट्रोल हुईं ढिंचैक पूजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये गाना सुनकर सच में पागल हो गया हूं

Arjun Patiala Movie Box Office Collection Day 3: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला तीसरे दिन कमाएगी इतने करोड़ 

Tags

Advertisement