Deepika Padukone Reaction On Ranveer Singh Viral Memes: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में पति रणवीर सिंह के मीम्स पर जवाब दिया है. इसमें उनकी शादी के मीम्स भी शामिल है. दीपिका का जवाब देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा किसी ना किसी वजह से ट्रोल रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनके ऊपर की मीम्स रहते हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस मीम्स का जवाब दीपिका पादुकोण ने दिया है. हाल में सोशल मीडिया पर दीपिका का एक वीडियो देखने को रहे हैं. इस वीडियो में वह पति रणवीर सिंह पर बने मीम्स का जवाब दिया है. दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में इटली में शादी की. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो के साथ-साथ कई मीम्स भी बने थे. इसमें ये मीम्स काफी चला था जिसमें कहा गया था कि रणवीर दीपिका की मांग में सिंदूर नहीं बल्कि चटनी भरेंगे. इसके जवाब में दीपिका ने कहा कि मुझे स्पाइसी काफी पसंद है और अगर ऐसा होने की संभावना हो सकती थी.
एक दूसरे मीम्स में जिसमें दर्शकों ने लिखा कि रिश्ते एक शादी अनेक. इसके उदाहरण देते हुए उन्होंने लिखा कि ये वेडिंग ठीक कोटल मंहिद्रा वेड्स एक्सिस बैंक और ओपो वेड्स वीवो है. इस मीम्स को देखने के बाद दीपिका काफी देर तक काफी हसंती रहीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/B0ZQMY1D-nF/
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने तीन फिल्मों में काम किया हुआ है. फिल्म राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मवामत में काम किया है. इसके बाद ये जोड़ी शादी के बाद फिल्म कपिल देव की फिल्म में नजर आएंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=nfITsuEehT0