Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU Sixth Seventh Cut Off Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी और सातवीं कट ऑफ की तारीख, www.du.ac.in पर करें चेक

DU Sixth Seventh Cut Off Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी और सातवीं कट ऑफ की तारीख, www.du.ac.in पर करें चेक

DU Sixth Seventh Cut Off Date: जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वे लोग डीयू की ओर से जारी होने वाली 6th और 7th कट ऑफ का इंतजार कर सकते हैं. डीयू की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कट ऑफ को क्रमश: 1 अगस्त और 7 अगस्त को जारी कर किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के छात्र डीयू की वेबसाइट www.du.ac.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
DU Sixth Seventh Cut Off Date
  • July 27, 2019 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU Sixth Seventh Cut Off Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी DU ने अंडर ग्रेजिएट के कोर्स में दाखिले के लिए छठवीं और सातवीं कट ऑफ जारी करने की तारखी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जो छात्र अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिश नहीं ले सके हैं या फिर एडमिशन करा दिया है वे लोग अब छठवीं और सातवीं कट ऑफ के बाद कॉलेज में दाखिल ले सकेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छठवीं कट ऑफ 1 अगस्त और सातवीं कट ऑफ 6 अगस्त 2019 को जारी की जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर 6th और 7th कट ऑफ के संबंध में नोटफिकेशन जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से छठवीं और सातवीं कट ऑफ लिस्ट को जारी किया जाएगा. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए भी एक स्पेशल एडमिशन ड्राइव के तहत फैसला लिया है. इसके तहत जो छात्र आरक्षित वर्ग जैसे- एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्लयूएस/पीडब्लयूडी/केएम/डीडब्लयू (अल्पसंख्यक सिख) से आते हैं लेकिन उन्होंने किसी कारणवश आरक्षण के तहत एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया था, वे लोग अब इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू की ओर से यह स्पेशल एडमिशन ड्राइव 29 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाई जाएगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 6th और 7th कट ऑफ के लिए जारी किया गया शेड्यूल.

Event Date
Special Drive (Online Rectification of Category) July 29 and 30, 2019
Release of 6th Cutoff 1-Aug-19
Document verification and reporting to colleges August 1 to 3, 2019
Release of 7th Cutoff 6-Aug-19
Document verification and reporting to colleges August 6 to 8, 2019

जो उम्मीदवार डीयू की छठवीं और सातवीं कटऑफ में शामिल होंगे उन्हें जल्द आयोजित होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को एक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  के तहत सभी सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डीटीई राजस्थान आज जारी करेगी डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट लिस्ट, www.dte.rajasthan.gov.in पर करें चेक

APPSC Group 2 Result Final Cut Off Declared: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एपीपीएससी ग्रुप 2 स्क्रीनिंग रिजल्ट, www.psc.ap.gov.in

Tags

Advertisement