UP Higher Judicial Service Result 2018: उत्तर प्रदेश हायर जुडीशियल सर्विस एचजेएस रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स के साथ करें चेक www.allahabadhighcourt.in

UP Higher Judicial Service Result 2018: उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) 2018 भर्ती का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) 2018 कुल 49 अभ्यर्थी सफल हुए थे. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UP Higher Judicial Service Result 2018: उत्तर प्रदेश हायर जुडीशियल सर्विस एचजेएस रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स के साथ करें चेक www.allahabadhighcourt.in

Aanchal Pandey

  • July 27, 2019 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

प्रयागराज. UP Higher Judicial Service Result 2018: उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) 2018 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) की परीक्षा में कुल 49 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) की परीक्षा में राज्य भर से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी रिजल्ट की मानें तो इस परीक्षा में प्रकाश चंद्र राना ने टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर जुनैद मुजफ्फर हैं. उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज (HJS) के पदों पर सामान्य वर्ग के कुल 33, अन्य पिछड़ा यानी कि ओबीसी वर्ग से 15 और अनुसूचित वर्ग से 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है. रजिस्ट्रार जनरल मयंक जैन ने शाम को रिजल्ट को जारी किया था.

उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज रिजल्ट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- 

उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल ऐसे करें चेक : UP Higher Judicial Service Result 2018

  • उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी.
  • पीडीएफ फाइल में उत्तर प्रदेश हायर जूडीशियल सर्विसेज के लिए चयनित अभ्यर्थियों का नाम दिया गया है.

SSC MTS Admit Card North Eastern Zone 2019 Declared: एसएससी मल्टी टास्किंग एडमिट पूर्वोत्तर जोन एडमिट कार्ड जारी, www.sscner.org.in पर करें चेक

NITI Aayog Recruitment 2019: नीति आयोग में कई पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख रुपये महीना मिलेगी सैलरी

Tags

Advertisement