Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डीटीई राजस्थान आज जारी करेगी डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट लिस्ट, www.dte.rajasthan.gov.in पर करें चेक

DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डीटीई राजस्थान आज जारी करेगी डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट लिस्ट, www.dte.rajasthan.gov.in पर करें चेक

DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 रिजल्ट को आज जारी किया जाएगा. उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट को डीटीई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सफल उम्मीदवारों को 29 जुलाई से 3 अगस्त तक ई मित्र के माध्यम से 1000 रुपेय जमा कराकर निर्धारित नोडल सेटंर पर रिपोर्ट करना होगा

Advertisement
DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019
  • July 27, 2019 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जयपुर. DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 रिजल्ट को आज जारी करेगा. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट को डीटीई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जो पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (इंजीनियरिंग कोर्स) के पहले साल में एडमिशन लेने के लिए योग्य हैं.

आपको बता दें कि जो उम्मीदवार डीटीई की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे उन्हें विभाग की ओर से 25 जुलाई सुबह 10 बजे से आयोजित ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. उम्मीदवार को काउंसलिंग फीस के रूप में 4000 रुपये भी जमा करने थे. आज जो डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी, उसमें सफल उम्मीदवारों को 29 जुलाई से 3 अगस्त तक ई मित्र के माध्यम से 1000 रुपेय जमा कराकर निर्धारित नोडल सेटंर पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 लिस्ट को चेक कर सकेंगे.

How to Check DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले डीटीई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को एंटर करें.
  • अपनी डीटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

SSC MTS Admit Card North Eastern Zone 2019 Declared: एसएससी मल्टी टास्किंग एडमिट पूर्वोत्तर जोन एडमिट कार्ड जारी, www.sscner.org.in पर करें चेक

GLPC Recruitment 2019: गुजरात लिवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड में कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटेंट और असिस्टेंट एचआर के पदों पर बंपर वैकेंसी, www.glpc.co.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement