Kangana Ranaut Biopic On Late Tamil Nadu CM Jayalalithaa: कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म जजमेंटल है क्या के बाद कंगना अब दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्र जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी. फिल्म की तैयारी के लिए कंगना और फिल्म निर्माता अगले महीने मनाली जाएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर जजमेंटल है क्या ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के बाद कंगना अब अगले महीने अपने होमटाउन मनाली जाने की तैयारी कर रही हैं. कंगना मनाली में वेकेशन के लिए नहीं बल्कि अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करने के लिए जा रही हैं. बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की बायोपिक थलाइवी में नजर आएंगी.
फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम अगस्त की शुरुआत में हिमाचल में वर्कशॉप शुरू करेगी और कंगना के लुक को टेस्ट करेगी. इस फिल्म का निर्देशन एलएल विजय द्वारा किया जा रहा है. फिल्म तीन भाषा में रिलीज की जाएगी हिंदी में फिल्म का टाइटल जया होगा जबकि तमिल और तेलुगु में फिल्म का टाइटल थलाइवी होगा. निर्माता शैलेश आर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंगना ने बायोपिक के लिए पहले ही अपनी तमिल क्लासेज शुरू कर दी हैं. अब वह मनाली में इस किरदार के लिए तैयारी करेंगी, जिसमें जयललिता की बॉडी लैंग्वेज और लुक टेस्ट कर रही मेरी टीम शामिल होगी.
उन्होंने आगे कहा कि हम गैरी ओल्डमैन के डार्केस्टेस्ट (2017) के मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम इस फिल्म के लिए बेस्ट टीम के साथ काम करना चाहते हैं और बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय तकनीशियन भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होंगे. हम इसकी शूटिंग मैसूर, चेन्नई और मुंबई में करेंगे. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की बात करें तो यह फिल्म प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अलावा बृजेन्द्र काला, जिमी शिरगिल और अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म का टाइटल पहले ‘मेंटल है क्या’ था जिसे विवाद के चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया था.