Rama Devi on Azam Khan Controversial Statement: सपा नेता आजम खान के गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद भारी हंगामा हो गया है. आजम खान अपनी जुबान के कारण इस बार बुरे फंस गए हैं. बीजेपी सांसद रमा देवी ने शुक्रवार को इंडिया न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्होंने जहर का घूंट पीकर लोकसभा में अपना अपमान सुना है. उनके साथ पहले किसी ने भी ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं की. रमा देवी ने साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को संसद से बाहर निकलवाना चाहती हैं.
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान एक बार फिर विवाद की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और वे इस बार बुरे फंस गए. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ हुई सभी पार्टी के नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया कि सपा नेता आजम खान को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर रमा देवी ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा कि वे आजम खान को सदन से बाहर निकालना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पहले कभी मेरा ऐसा अपमान नहीं हुआ और सदन में पद की गरिमा को देखते हुए आजम खान के बयान पर टिप्पणी नहीं की. जहर का घूंट पीकर मैंने आजम खान का ये बयान सुना है. सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा उन्हें सदन से बाहर निकालना चाहिए.
दरअसल तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान गुरुवार को लोकसभा में आजम खान ने स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. सदस्यों ने इस बयान के खिलाफ आजम खान पर कार्रवाई करने की मांग की. स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक कर सोमवार को फैसला देने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि पक्ष और विपक्ष के सभी नेता आजम खान के खिलाफ एकजुट हुए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यदि आजम खान माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने आजम खान के इस बयान की निंदा की है.
वहीं दूसरी ओर आजम खान की पत्नी ताजीन ने इस मामले पर अपने पति का समर्थन किया है. ताजीन का कहना है कि आजम खान को संसद में बोलने से रोकने की साजिश की जा रही है. आजम ऐसे नहीं हैं उन्हें पहले भी जया प्रदा को लेकर फंसाया गया था. आजम की पत्नी का कहना है कि उनके पति के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है.