England vs Ireland Lord's Test: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने आयरलैंड को हरा दिया है. 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के फास्ट बॉलर क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदें झेल नहीं पाई. आयरलैंड की पूरी टीम 38 रनों पर ढेर हो गई. क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में आयरलैंड के 6 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉ़ड ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार 92 रन बनाने वाले जैक लीच को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
लंदन. मेजबान इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 143 रनों से हरा दिया है. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 38 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ खतरनाक बॉलिंग करते हुए क्रिस वोक्स से सबसे अधिक 6 विकेट लिए. उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ऑल आउट हो 303 रन बनाए थे. इस आधार पर इंग्लैंड को 181 रनों की बढ़त हासिल हुई. हालांकि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में शर्मनाक तरीके से 85 रनों पर ऑल आउट हुआ था. वहीं आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 207 रन बनाए थे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार 92 रनों की पारी खेलने वाले जैक लीज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
इंग्लैंड आज जब तीसरे दिन 9 विकेट पर 303 रनों से आगे खेलने उतरा तो इंग्लिश टीम दूसरे दिन स्कोर में किसी तरह का इजाफा नहीं कर सका. दूसरे दिन के नबाद बल्लेबाज ओपी स्टोन और स्टुअर्ट ब्रॉड सिर्फ पांच गेंदे ही खेल सके. स्टुअर्ट ब्रॉड 20 रनों पर नाबाद रहे. वहीं ओपी स्टोन खाता भी नहीं खोल पाए. आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर और स्टुअर्ट थामसन ने 3-3 विकेट लिए वहीं जबिक बोएड रेनकिन को 2 और टिम मुरटाघ को 1 विकेट मिला.
England bowl Ireland out for just 38!
They win the one-off Test by 143 runs.
Three fascinating days of cricket. #ENGvIRE pic.twitter.com/AFqIADUqMa
— ICC (@ICC) July 26, 2019
आयरलैंड को टेस्ट मैच में पहली जीत दर्ज करने के लिए 182 रनों की दरकार थी. आयरिश खिलाड़ियों ने जिस तरह से पहली पारी में प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए ये अनुमान लगाया गया कि हो सकता आयरलैंड टेस्ट में अपनी पहली जीत लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दर्ज करे. लेकिन ऐसा हो न सका किसे पता था कि आयरलैंड की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देंगे
Broad and Woakes are on 🔥 here!
Scorecard/clips: https://t.co/543irzckSy#ENGvIRE pic.twitter.com/JheCAmiTtM— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2019
182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही. आयरलैंड का पहला विकेट 11 रनों पर गिरा. कप्तान विलियम पोर्टफील्ड 2 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड खतरनाक बॉलिंग का आलम ये था कि आयरलैंड के बल्लेबाज जेम्स मैक्कुलम सिर्फ दहाई तक पहुंच चुके. वह 11 रन बनाकर आउट हुए. इनमें से 6 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच पाए जबकि 3 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला. इंग्लैंड की तरफ से खतरनाक बॉलिंग करते हुए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 विकेट मिले.
https://youtu.be/Jer8vko2Wfo