Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saaho Poster: प्रभास के बाद साहो के लेटेस्ट पोस्टर में हाथ में गन थामे नजर आईं श्रद्धा कपूर

Saaho Poster: प्रभास के बाद साहो के लेटेस्ट पोस्टर में हाथ में गन थामे नजर आईं श्रद्धा कपूर

Saaho Poster: साहो फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में श्रद्धा हाथ में गन लिए पूरे एक्शन में दिखाई दे रही हैं. एक दिन पहले फिल्म के पोस्टर से प्रभास का भी कुछ इसी तरह का एक्शन लुक सामने आया है. साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
saaho poster
  • July 26, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. हाथ में गन थामें श्रद्धा दुश्मनों का मुकाबला करती नजर आ रही हैं. एक दिन पहले फिल्म के हीरो प्रभास का भी एक लुक रिलीज हुआ था इस पोस्टर में वो भी हाथ में गन लिए दिखाई दिए थे. 

साहो फिल्म में सस्पेंस के साथ रोमांस और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. मेकर्स फिल्म के एक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. मोटे बजट में बनी फिल्म साहो के एक 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ का खर्चा किया है ऐसी खबरें आ रही थीं. वहीं फिल्म 300 करोड़ से ऊपर के बजट में तैयार की जा रही है. हाल ही में फिल्म साहो की शूटिंग खत्म हुई है. 

https://www.instagram.com/p/B0Xr4Kildn8/

साहो फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था और दर्शकों को खूब पसंद भी आया. फिल्म का पहला गाना साइको सैंया ने भी यूट्यूब पर धमाल मचा दिया. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है साहो फिल्म के ट्रेलर का जो कि जल्द रिलीज होगा. साहो हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=VKbv7tH_ZPE

https://www.instagram.com/p/B0VN_l5lXC7/

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और बाहुबली प्रभास की जोड़ी पहली बार फिल्म पर्दे पर साथ नजर आएगी. इस जोड़ी को भी एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. साहो के एक के बाद एक पोस्टर रिलीज हो रहे हैं और ये पोस्टर फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा रहे हैं. 

बताते चलें साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राजकुमार राव और मौनी रॉव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा. 

Saaho New Poster: साहो के लेटेस्ट पोस्टर में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर का भी दिखा जबरदस्त एक्शन

Saaho Latest Poster: साहो की नई रिलीज डेट के बाद सामने आया श्रद्धा कपूर प्रभास का ये रोमांटिक पोस्टर

Tags

Advertisement