Bachchan Pandey Vs Lal Singh Chaddha Christmas 2020: अक्षय कुमार की अगली फिल्म बच्चन पांडे के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. 2020 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही बच्चन पांडे की टक्कर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साजिद नाडियाडवाला ने किक 2 के बाद अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का दमदार रोल देखने को मिलेगा. इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. अगले साल 2020 क्रिसमस के मौके पर बच्चन पांडे रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से होगा. जिस तरह से ईद का मौका सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक होता है, तो वहीं आमिर खान भी अपनी फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज करते हैं. तो बॉक्स ऑफिस पर साल 2020 क्रिसमस पर आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म की टक्कर देखने को मिलेगी.
2020 क्रिसमस के मौके पर लाल सिंह चड्ढा, बच्चन पांडे के अलावा लव रंजन के निर्देशन में बन रही अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. ये तीनों ही फिल्में बड़े बजट के अलावा स्टारकास्ट भी जबरदस्त हैं तो ऐसे में मुकाबला कांटे का होगा.
Coming on Christmas 2020!
In & As #BachchanPandey 😎
In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ayMkzwPEsJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2019
बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बच्चन पांडे के पोस्टर में अक्षय कुमार का लुक बेहद दमदार लग रहा है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी जैसे की अक्षय कुमार के फेशियल एक्प्रेशन को देखकर लग रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा उनकी फिल्म हाउसफुल 4, गुड न्यूज भी इसी साल रिलीज होगी. साल 2020 में उनकी फिल्म सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और अब बच्चन पांडे भी रिलीज होगी.
लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर नजर आएंगी. आमिर खान की ये फिल्म 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की कहानी बताई जाएगी ऐसी खबरें आ रही थी लेकिन अब खबर ये आ रही है कि लाल सिंह चड्ढा बाबरी मस्जिद विध्वंस पर नहीं बल्कि साल 1984 में भड़के सिख दंगों पर आधारित होगी.