Akshay kumar As Bachchan Pandey First Look, Release Date: बॉलीवुड फिल्मेकर साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार संग अपनी अगली बड़ी फिल्म का ऐलान कर दिया है. अक्षय कुमार की इस नई फिल्म का नाम है बच्चन पांडे. साजिद ने फिल्म बच्चन पांडे का ऐलान करते हुए फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्च लुक पोस्टर भी शेयर किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्मेकर साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार संग अपनी अगली बड़ी फिल्म बच्चन पांडे का ऐलान कर दिया है. साजिद ने फिल्म बच्चन पांडे का ऐलान करते हुए फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार काफी अलग और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. बच्चन पांडे के फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय कुमार लुंगी पहने माथे पर भस्म लगाए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार इनदिनों अपनी फिल्म मिशन मंगल को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 2020 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का जो लुक सामने आया है वो बेहद दमदार और तेवर से भरा हुआ है. बच्चन पांडे के इस लुक पोस्टर में अक्षय कुमार एक दम साउथ इंडियन राउडी लुक में नजर आ रहे हैं. बच्चन पांडे के पोस्टर में अक्षय ब्लैक लुंगी लपेटे, गले में कई रुद्राक्ष की माला पहने और माथे पर भस्म लगाए देसी इंडियन लुक में दिख रहे हैं. वहीं उनके हाथे मार्शल आर्ट के हथियार को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि बच्चन पांडे में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे.
https://www.instagram.com/p/B0XkaPaHRH8/?fbclid=IwAR0LFKoeB7Jbv2xnU5fB3zzrs6XQCWFdRfoz3SKdtuanV7XAoUKMFTfEPkg
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के बास्केट फिल्मों की भंडार लगा हुआ है. अक्षय इनदिनों जल्द अपकमिंग फिल्म मिशन मंगल को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. जो कि 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म गुड न्यूज और हाउसफुल 4 की शूटिंग पहले ही खत्म कर चुके हैं. देखा जाए तो अक्षय कुमार अब तक अपनी 6 अपकमिंग फिल्मों का ऐलान कर चुके हैं.