England vs Ireland Test Match Day 2: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन उस लेवल का नहीं रहा जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने आयरलैंड पर 181 रनों की बढ़त बना ली है.
लंदन. मेजबान इंग्लैंड और आयरलैंड की बीच लॉर्ड्स पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड दूसरी पारी में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 303 रन बनाए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ओपी स्टोन बगैर खाता खोले मैदान पर डटे हैं. इंग्लैंड के पास इस समय 181 रनों की बढ़त है और उसका एक विकेट आउट होना बाकी है. आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 207 रन बनाए थे. और और उसे पहली पारी के आधार पर 122 रनों की बढ़त मिली थी.
दूसरे दिन भी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक नहीं हुई और पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रोरे बर्न्स 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे बल्ले जैक लीच ने एक छोर डटकर बल्लेबाजी की. उन्होंने जेसन रॉय के साथ 145 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से निकाला. जैक लीच 92 रन बनाकर आउट हुए वहीं जेसन रॉय ने 72 रनों की पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम कोई इंग्लैंड का कई भी खिलाड़ी आयरलैंड की बेहतरीन बॉलिंग के आगे टिक नहीं पाया. मध्यक्रम में जॉन डेनले 10, जो रूट 31, जॉनी बेयरस्टो 0, मोइन अली 9 और क्रिस वोक्स 13 र बनाकर आउट हुए. निचले क्रम में सैम कुरेन ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेलकर इंग्लैंड को संभाला.
England's Jack Leach hit 92 before Ireland's bowlers fought back on day two of the one-off Test at Lord's.
REPORT ⬇️ https://t.co/xQOr05F6nv
— ICC (@ICC) July 25, 2019
ऑयरलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मार्क अडायर ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. इसके अलावा बॉएड रेनकिन और स्टुअर्ट थॉम्पसन को 2-2 विकेट मिले जबकि एक विकेट टिम मुरटाघ को मिला. अगर तीसरे दिन आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के बाकी बचा एक विकेट जल्द हासिल कर लेती है तो उसके पास मैच जीतने का पूरा मौका होगा.
Threats of thunderstorms have forced the players to leave the field, with England 303/9 and leading by 181 ⛈️
Who's on top at this stage?#ENGvIRE SCORE 👇https://t.co/fyHbjx2IoF pic.twitter.com/ldDzNR8UTs
— ICC (@ICC) July 25, 2019
अगर इंग्लैंड के खिलाफ आयलैंड जीत हासिल करने में सफल रहा तो उसकी ये पहली टेस्ट जीत होगी. स्मरण रहे आयरलैंड अपना सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच खेल रहा है.