Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: एनआईटी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए सीएसएबी काउंसलिंग स्पेशल राउंड 2019 रजिस्ट्रेशन शुरू, csb.gov.in पर करें पंजीकरण

JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: एनआईटी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए सीएसएबी काउंसलिंग स्पेशल राउंड 2019 रजिस्ट्रेशन शुरू, csb.gov.in पर करें पंजीकरण

JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अंतिम मौका होगा. इच्छुक उम्मीदवार CSAB की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

Advertisement
CSAB Special Round Allotment Results 2019
  • July 25, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नवीनतम अपडेट के अनुसार CSAB/ सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. JEE Main 2019 परीक्षा में सफल और IIIT, NIT और GFTI में प्रवेश के लिए चाहत रखने वाले इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है और उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए CSAB की आधिकारिक वेबसाइट यानी csab.nic.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पेशल राउंड के जरिए प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 27 जुलाई 2019 को उससे पहले काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. स्पेशल राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन 2019 परीक्षा में रैंक के आधार पर काउंसिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी. बता दें कि संस्थानों में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, पसंद बुकिंग और सीटों के आवंटन सहित पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 जुलाई 2019 को स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीएसएबी IIIT, GFTI और NIT में सीट आवंटन के लिए दो अलग-अलग स्पेशल राउंड आयोजित करेगा. इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के इच्छुक छात्रों को बची हुई सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग का स्पेशल राउंड आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CSAB स्पेशल काउंसलिंग राउंड 2019 के लिए पंजीकरण करने के लिए जेईई मेन 2019 परीक्षा को क्लीयर करना होगा.

Bihar BPSC 65th Online Form 2019 Extended: बिहार बीपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम की आवेदन तिथि बढ़ी, जानें आवेदन की न्यू तारीख www.bpsc.bih.nic.in

UPSC Civil Services Mains Exam 2019: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी मुख्य परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें, टाइमटेबल, फॉर्म डीएएफ-1 सहित हर डिटेल upsc.gov.in

Tags

Advertisement