नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद भी दोनों देश के सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की वार्ता होगी. बीएसएफ के महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशकों से दिल्ली में नौ से 13 सितंबर तक वार्ता करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स एक दूसरे को एजेंडा दस्तावेज सौंपेंगे जिसमें दोनों पक्ष बारबार संघर्ष विराम के उल्लंघन पर चर्चा करना चाहेंगे. माना जा रहा है कि बीएसएफ पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद का मामला उठाएगा जिसमें गुरुदासपुर और उधमपुर की घटनाओं मुख्य रुप से शामिल होंगी. पाकिस्तान की ओर से महानिदेशक स्तर की वार्ता की पुष्टि एनएसए वार्ता रद्द होने के बाद की गई है.