GATE 2020 Exam Schedule Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने 2020 गेट एग्जाम के लिए परीक्षा शेड्यूल और अन्य सूचनाएं जारी कर दी है. इस बार गेट की परीक्षा में एक न्यू को विषय को भी जोड़ा गया है. गेट 2020 से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.iitd.ac.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. GATE 2020 Exam Schedule Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने 2020 ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 शेड्यूल जारी कर दिया है. गेट 2020 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.iitd.ac.in/ पर जाकर परीक्षा से संबंधित पूरी डेटल्स चेक कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिस की मानें तो गेट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर से 24 सितंबर तक भरे जाएंगे. अगर आवेदन की तिथि में कोई परिवर्तन किया जाएगा तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे संबंधित नोटिस जारी किया जाएगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली गेट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो विभिन्न विषयों के लिए गेट की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि विभाग की द्वारा रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा.
आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल रिपोर्ट् की मानें तो इस बार एक न्यू विषय बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को गेट 2020 परीक्षा के लिए शामिल किया गया है. पिछली वर्ष भी गेट परीक्षा के लिए स्टैटिक्स विषय को शामिल किया गया था, हालांकि पिछले वर्ष गेट की परीक्षा आईआईटी खड़कपुर की तरफ से आयोजित की गई थी. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सिलेबस 10 भागों में डिवाइड होगा. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सिलेबस की अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
UOK Result 2019: कोटा यूनिवर्सिटी बीए पार्ट 2 रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स के साथ करें चेक uok.ac.in