Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar Released, Watch Video: अरिजीत सिंह की आवाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा – परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का गाना की होंदा प्यार रिलीज

Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar Released, Watch Video: अरिजीत सिंह की आवाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा – परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का गाना की होंदा प्यार रिलीज

Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar Released, Watch Video: जबरिया जोड़ी का गाना की होंदा प्यार रिलीज हो गया है. इस गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा पर इस गाने को फिल्माया गया है.

Advertisement
Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar
  • July 24, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2 अगस्त तो रिलीज होने जा रही फिल्म जबरिया जोड़ी का तीसरा गाना की होंगा प्यार रिलीज हो गया है. इस गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. रिलीज के साथ ही ये गाना ट्रेंड कर रहा है. स्लो मोशन के इस सैड सॉन्ग को परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. अरिजीत सिंह की मेलोडियस आवाज सभी गानों में जान फूंक देती है और इस गाने में भी उनकी आवाज कुछ ऐसा ही जादू चला रही है. गाने के लीरिक्स राज शेखर के हैं. 

जबरिया जोड़ी का की होंडा प्यार गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज हो गया था और अब वीडियो सॉन्ग भी सामने आ गया है. फिल्म का ये तीसरा गाना है. खड़के ग्लासी और ढूंढे अंखियां गाने को भी काफी पसंद किया गया. जबरिया जोड़ी का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. बिहार की फेमस पकड़वा शादी पर बनी इस फिल्म में कुछ एक्शन और जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. प्रशांत सिंह जबरिया जोड़ा से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहले भी फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं और अब एक बार फिर से जबरिया जोड़ी में दोनों की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिलेगी. जबरिया जोड़ी के लिए दोनों ही सितारों ने भोजपुरी भाषा की ट्रेनिंग ली है. दोनों का फिल्म  में देसी अंदाज देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ फिल्म में जबरिया शादी कराते नजर आएंगे वहीं परिणीति उनके इश्क में दीवानी हो जाएंगी. हाल ही में फिल्म के कई डायलॉग प्रोमो भी रिलीज हुए हैं. 

परिणीति सिद्धार्थ इन दिनों जबरिया जोड़ी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों ही इन दिनों चंडीगढ़ में हैं. जबरिया जोड़ी फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना से होगा.

Jabariya Jodi Dialogue Promo Released: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का देखिए मजेदार डायलॉग प्रोमो 

Jabariya Jodi Promo Watch Video: जबरिया जोड़ी का लेटेस्ट धमाकेदार डायलॉग प्रोमो देख सिद्धार्थ मल्होत्रा के हो जाएंगे फैन

Tags

Advertisement