Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी है. करदाताओं के पास अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक महीने का और समय है. वित्त मंत्रालय के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस कदम के लिए सीबीडीटी और इनकम टैक्स विभाग का आभार जता रहे है.
नई दिल्ली. Income Tax Filing Date Extension Social Media Reaction: भारतीय वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी है. यानी करदाताओं के पास इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक महीने का और समय है. मालूम हो कि सरकार से कई चार्टेड एकाउंटेंट और टैक्स मैनेजर्स ने रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी ताकि लोग आराम से रिटर्न का भुगतान कर सकें. वित्त मंत्रालय के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस कदम के लिए सीबीडीटी और इनकम टैक्स विभाग का आभार जता रहे है.
कई यूजर्स ने वित्त मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा है कि आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाना सीबीटीडी का अच्छा कदम है. कुछ लोग कह रहे हैं कि हर साल इसी तरह इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख ऐन मौके पर बढ़ा दी जाती है. अब यह तो अनिवार्य ही हो चुका है. वहीं एक यूजर्स ने इस कदम पर मजे लेते हुए कहा है कि आराम से पैसे कमाना तुम लोग सब, जल्दबाजी नहीं होगी अब. इसके अलावा कुछ लोगों तो इस खबर पर भरोसा ही नहीं हो रहा है वह आयकर विभाग से इस खबर की पुष्टि करने को कह रहे हैं.
Good move by #CBDT to announce this extension well in advance, a welcome departure from past👍
— Vipul Aggarwal (@ipsvipul_) July 23, 2019
https://twitter.com/LaymanArchitect/status/1153665659739361281
https://twitter.com/LordOfTheWinks/status/1153665557243154432
Aaram se paise kamana tum log ab
Jaldibaazi nahi hogi ab— Chhote (@thuug_lyf) July 23, 2019
Thanks @IncomeTaxIndia.
Very Helpful for the Salaried Employees… 👍🙂— Sandeep M 🇮🇳 (@SandyMalathker) July 23, 2019
https://twitter.com/spearheadArmy/status/1153678818306957313
इससे पहले आयकर विभाग के नियम के मुताबिक जो लोग 31 जुलाई 2019 तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाते उन्हें जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपये देने होते. आयकर विभाग के इस फैसले के बाद उन लोगों को काफी राहत पहुंचेगी जिन्होंने अभी तक अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा था. अगर आपने ने भी अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको 1 महीने से ज्यादा का समय मिल गया है.
Relief for Auditors
— yogesh jaiswal (@yogesh0706) July 23, 2019
I am amazed this time by due date governance cell for their prompt action well in time.
— Nj (@cankhl) July 23, 2019
Nirmala ji.. U don't try to amend taxation as all govt salaries n pensions r paid with only our tax money n u don't have right to squeeze us.. Squeeze only those who don't pay.. Y r u creating problems to tax rates n businesses.. If u tax more, people rr losing jobs
— GPR (@praveenreddy207) July 23, 2019
Refund walle 31st tak file kar Lena , pata chala retrospective effect will come on 15 August that filing date was 31st July now pay penalty like they are doing with surcharge on super rich. I have issue with thought process not putting transitory provision like in buyback
— rajesh ranjan (@rraajjeesshhr) July 23, 2019
Refund walle 31st tak file kar Lena , pata chala retrospective effect will come on 15 August that filing date was 31st July now pay penalty like they are doing with surcharge on super rich. I have issue with thought process not putting transitory provision like in buyback
— rajesh ranjan (@rraajjeesshhr) July 23, 2019
इनकम टैक्स ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि ऐसी कंपनियां या फर्म या वर्किंग पार्टनर या ऐसे लोग जिनके अकाउंट की ऑडिटिंग जरूरी है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर ही है. इसके अलावा ऐसे लोग या संस्था जिन्हें सेक्शन 92ई तहत रिपोर्ट देनी होती है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. कोई व्यक्ति जब आयकर रिटर्न भरने के लिए तय तारीख के बाद रिटर्न भरता है तो उसे ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है.
Thank you for clarification.
— Venkatesh (@Vanket1) July 23, 2019
Ha aise sab return loss me hi he but atlest inform us how many income from ltcg but I confidently say u also loss short tax also enjoy mejority.
— Manoj (@Manoj51417477) July 23, 2019
Thank you so much now pls extend TAR DATE also as it’s also very crucial
— Ashish (@ashishrbohra) July 23, 2019