अहमदाबाद. आरक्षण की आग में जल रहे गुजरात में पटेल नेता हार्दिक पटेल ने हिंसा में मारे गए लोगों के लिए 35-35 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो दूध और सब्जी जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी जाएगी और आगे की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की होगी.
इससे पहले इस हिंसा में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल की थोड़ी देर हिरासत के बाद से भड़की हिंसा में राज्य में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात से निपटने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और सेना को बुलाई गई है.