Advertisement

ICMAI CAT Result 2019 Released: आईसीएमएआई कैट रिजल्ट जारी, चेक www.eicmai.in

ICMAI CAT Result 2019 Released: आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) जुलाई एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) जुलाई में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.eicmai.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
ICMAI CAT Result 2019 Released
  • July 23, 2019 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ICMAI CAT Result 2019 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) जुलाई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) की परीक्षा उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आईसीएमएआई (ICMAI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.eicmai.in पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) की परीक्षा पास करने के वाले अभ्यर्थियों को एमबीए के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है.

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) की तरफ से आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) की परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया गया था. इस परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों से हजारों की संख्या अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए जल्द बुलाया जाएगा. हालांकि विभाग की तरफ से एडमिशन के लिए अभी कोई नोटिस नहीं जारी की गई है.

आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) रिजल्ट कैसे करें चेक : ICMAI CAT Result 2019 How to Download

  • आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • आईसीएमएआई (ICMAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर इंटर कर सबमिट करें.
  • आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • आईसीएमएआई (ICMAI) कैट (CAT) रिजल्ट डाउनलोड कर अपन पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

UPPSC RO ARO Answer Key Released: उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी आरओ और एआरओ आंसर की जारी, जानें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख www.uppsc.up.nic.in

South Indian Bank Admit Card 2019: साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स के साथ करें डाउनलोड southindianbank.com

Tags

Advertisement