Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 23 July 2019 Full Episode Written Update: प्रीता की पृथ्वी से शादी रोकने में क्या आज करन होंगे कामयाब? 

Kundali Bhagya 23 July 2019 Full Episode Written Update: प्रीता की पृथ्वी से शादी रोकने में क्या आज करन होंगे कामयाब? 

Kundali Bhagya 23 July 2019 Full Episode Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे की प्रीता अपनी शादी की खबर लूथरा परिवार को देकर हैरान कर देती हैं. स्पेशल तौर पर इस खबर करन काफी परेशान हो जाते हैं. आज प्रीता की शादी को रोकने के लिए करन उन्हें मना करते हैं. वही दूसरी तरफ करन की मां सभी को प्रीता की शादी की खबर देती हैं. अब आज के एपिसोड में देखना होगा कि करन क्या प्रीता की शादी को रोकने में कामयाब हो पाएंगे.

Advertisement
  • July 23, 2019 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करन के पिता महेश की जान बचाने के बाद अब आपको कहानी में नया मोड़ दिखाई देगा. आज यानी 23 जुलाई के एपिसोड आप देखेंगे की प्रीता अपनी शादी का इनविटशेन देने लुथरा के घर जाती हैं. जिसके बाद जैसे ही प्रीता अपनी शादी की खबर सबको बताती हैं सभी एकदम हैरान हो जाते हैं. सबसे ज्यादा धक्का तो करन को इस खबर से लगत है क्योंकि करन मन ही मन प्रीत को प्यार करता है, वही प्रीता भी करन को मन ही मन बहुत प्यार करती हैं, लेकिन अपनी इस भावनाओं का समझना नहीं चाहते हैं. वही प्रीता की शादी एक दिन के रखी गई. प्रीता की मां जोर जबरदस्ती करके प्रीता को शादी करने के लिए कहती हैं और प्रीता भी उस शादी के लिए तैयार हो जाती है. 

प्रीता की शादी की बात सुनकर करन का रिएक्शन 

आज आप देखेंगे कि प्रीता की शादी की बात सुनकर करन काफी परेशान हो जाते हैं. जैसे ही प्रीता करन के पिता महेश से मिलने के लिए उनके रुम में जाती हैं तो करन भी वहां पहुंच जाता है. इसके बाद वह प्रीता की शादी पर बात करनाे लग जाता है. करन इस दौरान प्रीता से कहता है कि वह पृथ्वी से शादी न करें, लेकिन देखना होगा कि वह आज अपना प्यार का इजहार कर पाता है या नहीं. 

प्रीता की शादी की खबर से करीना और शर्लिन हुई खुश

एक तरफ जहां प्रीता की शादी से करन और उसके भाई दुखी हैं वही प्रीता की शादी की खबर से शर्लिन और करीना बुआ काफी खुश हो गई हैं. दरअसल शर्लिन तो अपने पन्नू बेबी की शादी प्रीता से करवा रही हैं, लेकिन इस शादी के बाद ही वह अपने उद्देश्य का पूरा करने का काम करेंगी. 

https://www.youtube.com/watch?v=CV5QD-jJBX8

Tags

Advertisement