गुंटूर. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक सरकारी अस्पताल में चूहे के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. गुंटूर जनरल अस्पताल में बच्चा आईसीयू में भर्ती था. यहां कथित तौर पर चूहों के काटने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इस मामले में सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की यूरीनरी इंफेक्शन की जटिल सर्जरी के दौरान मौत हो गई. मासूम के माता-पिता का कहना है कि जब उनके बच्चे को आपात स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया था तो उसकी उंगली पर चूहों ने काट लिया था.
इसकी शिकायत माता-पिता ने अस्पताल प्रशासन से की थी जिसके बाद सुरक्षा के इंतजाम करने के बाद भी बच्चे फिर चूहे ने काट लिया. गुंटूर राजधानी हैदराबाद से 270 किमी दूर है.