अहमदाबाद. गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल की थोड़ी देर हिरासत के बाद से भड़की हिंसा में राज्य में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात से निपटने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और सेना को बुलाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अपने संदेश में मोदी ने कहा कि हिंसा से किसी को लाभ नहीं होता और शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दे का समाधान होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा है कि समाज के हर तबके के साथ मिलकर काम करने से ही विकास संभव है.