England Vs Australia Ashes Series Schedule 2019: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज शेड्यूल 2019, फिक्सचर, टाइम टेबल एंड वेन्यू

England Vs Australia Ashes Series Schedule 2019: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बहु प्रतीक्षित एशेज सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा एशेज चैम्पियन है. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2015 में अंतिम बार जीती थी. लेकिन जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार एशेज सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है. विश्व विजेता इंग्लैंड इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज जीतकर यह सिद्ध करना चाहेगा कि वनडे और टेस्ट का असली चैम्पियन वही है.

Advertisement
England Vs Australia Ashes Series Schedule 2019: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज शेड्यूल 2019, फिक्सचर, टाइम टेबल एंड वेन्यू

Aanchal Pandey

  • July 19, 2019 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के लिए एशेज का महत्व क्रिकेट की किसी भी प्रतिपर्धा से बढ़कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कौन सी टीम टेस्ट क्रिकेट में श्रेष्ठ है ये इस बात से तय होता है जो एशेज की विजेता बनती है. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है. साल 2017/18 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज पर कंगारू टीम में 4-0 से कब्जा किया था. इंग्लैंड ने अंतिम बार एशेज सीरीज साल 2015 में जीती थी तब इंग्लिश टीम ने कंगारुओं को 3-2 के अंतर से हराया था.

मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के साथ प्लस पॉइंट ये है कि इस बार एशेज का आयोजन अंग्रेजों की सरजमीं पर हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड इस बार पूरा बदला लेने के मूड में है. उनके कुछ खिलाड़ियों ने जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की राह आसान होने वाली नहीं है. वहीं कंगारू टीम के बल्लेबाज भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे. साल 2009 से लेकर 2013 तक इंग्लैंड का एशेज सीरीज पर एकछत्र राज रहा. इस दौरान इंग्लैंड ने लगातार तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. उसके बाद 2013/14 में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीत कर वापसी की. साल 2015 में एक बार फिर इंग्लैंड ने बाजी मारी वहीं 2017/18 में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर 4-0 से जीता.

 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज शेड्यूल 2019

  तारीख    दिन  मैच    वेन्यू    समय (भारतीय समयानुसार)
  01-अगस्त   गुरुवार   पहला टेस्ट   बर्मिंघम   3.30 PM
  14-अगस्त   बुधवार   दूसरा टेस्ट   लॉर्ड्स, लंदन   3.30 PM
  22-अगस्त   गुरुवार   तीसरा टेस्ट   लीड्स   3.30 PM
  4 सितंबर    बुधवार   चौथै टेस्ट   मैनचेस्टर   3.30 PM
  12 सितंबर   गुरुवार   पांचवां टेस्ट   ओवल, लंदन   3.30 PM

इस बीच एशेज सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 25 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. वहीं इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के बाद एशेज सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी. ऑस्ट्रेलिया द्वारा एशेज सीरीज के लिए घोषित एशेज टीम इस प्रकार है.

ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम- कैमरुन बेनक्रॉफ्ट, जैकसन बर्ड, जो बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जॉन हॉलैंड, ट्राविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैंबुशांगे, नॉथन लियोन, मिचैल मार्श, माइकल नेसर, टिम पैन, कुर्टिस पैटरसन, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोस्की, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिचैल स्टार्क, क्रिस ट्रिमैन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर.

Mahendra Singh Dhoni Retirement: महेंद्र सिंह धोनी पर संन्यास का दबाव बनाना भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भुलाने जैसा है

India Tour Of West Indies Schedule 2019: भारत का वेस्टइंडीज दौरा, जानें टी20, वनडे, टेस्ट मैचों का शेड्यूल, फिक्सचर, टाइम टेबल और वेन्यू

https://youtu.be/sBnW0zgpVfI

 

Tags

Advertisement