Yo Yo Honey Singh Bhangra Hip Hop Teaser Released: भांगड़ा हिप हॉप गाना के रिलीज से पहले आज इसका टीजर रिलीज हो गया है. खुद यो यो हनी सिंह ने इस टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वी़डियो में वह पंजाबी अवतार में शानदार लग रहे हैं. ये सॉन्ग 24 जुलाई को रिलीज होगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: हनी सिंह के अगले सॉन्ग भांगड़ा हिप हॉप का टीजर आज यानी 19 जुलाई को रिलीज हो गाया. इस बात की जानकारी खुद हनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी. इस वीडियो में हनी पंजाबी अवतार में शानदार लग रहे हैं. इस वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. थोडे दिन पहले इस इस गाने का पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया था. इस पोस्टर में वह ब्लैक कुर्ते और ब्लू धोती में बिल्कुल पंजाबी लग रहे थे. इस सॉन्ग के रिलीज से पहले दर्शकों को ये टीजर काफी पसंद किया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस सॉन्ग के रिलीज के बाद दर्शक इस सॉन्ग को कितना पसंद करते हैं. म्यूजिक कंपनी टी सीरीज, फिल्म निर्देशक प्रीति सिंह, भूषण कुमार को टैग किया है.
हनी सिंह ने हाल ही में फिल्म झूठा कहीं का के एक सॉन्ग को गाया था. ये सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर दर्शया गया था. इसमें वह जलपरी बनीं हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा हनी ने कई फेमस एल्बम में काम किया हुआ है. पिछले दिनों हनी सिंह के स़ॉन्ग मखना के लिए महिला आयोग ने नोटिस भेजा था. दरअसल इस नोटिस में महिला आयोग ने कहा था कि हनी ने मखना सॉन्ग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
https://www.instagram.com/p/B0FsYyxB2Di/
अब देखना होगा कि इस शिकायत के बाद हनी सिंह का ये सॉन्ग दर्शकों को कितना पसंद आती है. हनी सिंह का के इस सॉन्ग में आपको पंजाब का तड़का देखने को मिलेगा.