Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #BeardTwitter: ट्विटर पर #SareeTwitter हिट होने के बाद अब #BeardTwitter हो रहा है ट्रेंड

#BeardTwitter: ट्विटर पर #SareeTwitter हिट होने के बाद अब #BeardTwitter हो रहा है ट्रेंड

#BeardTwitter: हाल ही में ट्विटर पर #SareeTwitter काफी ट्रेंड हुआ था, जहां देशभर की महिलाओं ने ट्विटर पर अपनी साड़ी में खूबसूरत फोटो शेयर कर तारीफें बटोरी थीं. इसके बाद अब ट्विटर पर पुरुषों को लेकर भी एक अनोखा ट्रेंड सामने आया है, जिसको #BeardTwitter का नाम दिया गया है, जहां पुरुष दाढ़ी में अपनी फोटोज पोस्ट कर तारीफें बटोर रहे हैं.

Advertisement
Beard Twitter
  • July 19, 2019 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कुछ भी, कभी भी और कोई भी चीज वायरल हो जाती है. आपको याद ही होगा कि हाल ही में ट्विटर पर महिलाओं को लेकर #SareeTwitter का ट्रेंड सामने आया था, जो फिलहाल अभी भी जारी है. इस ट्रेंड के सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद अब पुरुषों को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड सामने आया है. दरअसल, पुरुषों को लेकर ट्विटर पर #BeardTwitter काफी तेजी से फैल रहा है. यहां पुरुष अपनी दाढ़ी के साथ अपने फोटो ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. इन पुरुषों में कई नेता से लेकर कई बड़े-छोटे स्टार्स भी शामिल हैं.

जिनमें सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा का. जिन्होंने अपनी लंबी दाढ़ी में एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर के साथ शानदार फोटो शेय की है. फोटो में रणदीप हुड्डा का लुक काफी अलग अंदाज में नजर आ रहा है और उनके फैंस को भी उनका ये बियर्ड लुक काफी पसंद आ रहा है. रणदीप के अलावा श्रेयस तलपड़े ने भी अपनी बियर्ड लुक वाली फोटो शेयर की है. साथ ही टीवी स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा ने भी ट्विटर पर अपनी बियर्ड फोटोज शेयर की हैं.

मजे की बात यह है कि इस ट्रेंड को लेकर सबसे पहले कांग्रेस नेता संजय झा ने अपनी एक बियर्ड फोटो शेयर की. जिससे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये पार्टी ज्वाइन करने का सही समय है. इसके बाद जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने भी फिल्म डायरेक्टर रामकल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि #BeardTwitter हैंडसम रामकमल के साथ. इसके अलावा गुजरात के IPS विपुल अग्रवाल ने भी बियर्ड में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि #SareeTwitter के बाद अब #BeardTwitter की बारी.

हालांकि ये बात कुछ अलग है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी बियर्ड फोटोज केवल मजे के लिए शेयर कर रहे हैं, लेकिन उनकी इन फोटोज पर लड़कियां अच्छे-अच्छे कमेंट कर रही हैं. जैसे कि एक यूजर्स ने ट्विटर पर अपना बियर्ड लुक शेयर करते हुए लिखा सिर्फ मजे के लिए. इसके अलावा भी कई और यूजर्य अपनी बियर्ड वाली शानदार फोटोज अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए कुछ और ट्विटर यूजर्स की फोटोज, जिन्होंने बियर्ड लुक में अपनी बेहतरीन फोटोज #BeardTwitter के साथ शेयर की है.

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1151792550979616770

https://twitter.com/shubh_arshu/status/1151469188273147904

Tom Cruise Top Gun 2 Maverick Trailer Release: टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन 2: मावरिक का दमदार ट्रेलर रिलीज, 34 साल बाद बन रहा है सीक्वल फैंस उत्साहित

Hard Kaur Supports Khalistan: देशद्रोह के मामले में घिरीं हार्ड कौर ने रैप सॉन्ग के जरिए जताया खालिस्तान रेफरेंडम 2020 के लिए समर्थन, देखें वीडियो

Tags

Advertisement