Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आदित्य ने समीर के सामने तन्वी के लिए अपना प्यार कबूल किया, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आदित्य ने समीर के सामने तन्वी के लिए अपना प्यार कबूल किया, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आदित्य समीर को तन्वी और उसकी लव स्टोरी के बारे में बताता है और इसे सबसे छुपाने का वादा लेता है. आदित्य तन्वी से कोर्ट मैरिज करना चाहता है और इसके लिए वो समीर से मदद मांगता है. आदित्य समीर से विटनेस बनने के लिए कहता है. समीर दोस्ती के लिए उसे हां बोल देता है.

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • July 18, 2019 11:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में वनीता पूरी सोसाइटी वालों को नाश्ता कराती है. तभी वहां निर्मला प्रीति को सुनाती है कि समीर और नैना की वजह से तन्वी का रिश्ता टूटा है. निर्मला प्रीति को खरी खोटी सुनाती है. निर्मला नैना और उसके परिवार खुद से दूर रहने के लिए कहती है. आदित्य समीर को तन्वी और अपने रिश्ते के बारे में बता देता है. राकेश नैना को कहानी लिखने के लिए मोटिवेट करता है. राकेश नैना से उसकी कहानी के बारे में पूछता है लेकिन नैना बताने को मना कर देती है. नैना का कहना है कि स्टोरी पूरी होने के बाद ही बताएगी. समीर आदित्य को तन्वी के बारे में बताने को कहता है. आदित्य समीर को अपने प्यार की पूरी कहानी बताता है और उसे किसी से ना बताने को भी कहता है.

समीर उसकी कहनी को बड़े ही प्यार से सुनता है. समीर आदित्य के बारे में नैना से छुपाने की कोशिश करता है. लेकिन नैना समझ जाती है कि वो समीर को कुछ हुआ है. समीर नैना की बात को टालने की कोशिश करता है. नैना समीर से उसे अपनी स्टोरी के लिए आइडिया मांगती है बोलती है कि कोई एसा होना चाहिए जिसके बारे में किसी को कुछ भी आइडिया न हो. नैना को शक होता है समीर पर लेकिन समीर बात घुमाकर टाल देता है. नैना समीर को मीटिंग के लिए निकलने को बोलती है. नैना को समीर की बातों से फिर से समीर पर शक हो जाता है और समीर फिर से टाल देता है.

https://youtu.be/78gq5sMaLjo

आदित्य समीर को फोन करके जल्दी आने को कहता है. समीर नैना को मीटिंग के लिए अकेले जाने को बोलता है वो बोलता है उसे ऑडिशन के लिए जाना है. आदित्य समीर से तन्वी और उसकी शादी में साथ देने के लिए बोलती है. तन्वी आदित्य से शादी करने के लिए बोलती है. समीर दोनों को समझाता तुम्हारे ऐसा करने से कोई भी खुश नहीं होगा. तन्वी समीर को बोलती कि वो किसी और से नहीं करती. आदित्य समीर से उसकी मदद करने के लिए बोलता है. आदित्य अपना पूरा प्लान बताता है कोर्ट मैरिज का. समीर उसकी मदद के लिए मान जाता है. आदित्य बताता है शादी के बाद अपने घर चले जाएंगे जैसे पहले रहते थे वैसे ही रहेंगे काम मिलते ही सबको बता देंगे. समीर दोस्ती की वजह से उसको मदद के लिए हां बोलता है.

Yeh Hai Mohabbatein 8 July 2019 full Episode Written Update: इशिता की मदद करने के बहाने अरिजीत रच रहा है साजिश, क्या करण को है शक

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Graduate: ग्रेजुएट हुईं सुहाना खान पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने इस तरह दी बेस्ट विशेज

Tags

Advertisement