भुवनेश्वर. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने एक सुरंग में ब्लास्ट करके बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया है. इस विस्फोट में बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. मलकानगिरि के एसपी के अनुसार, चित्रकोंडा इलाके में सर्चिंग के बाद लौट रही बीएसएफ टीम आईआईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गई. इसमें तीन जवान शहीद हुए. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद ओडिशा से लगी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.