Rajasthan BSTC counselling 2019: राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC) डीएलएड अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 18 जुलाई 2019 को जारी किया जाना था. लेकिन विभाग ने रिजल्ट जारी नहीं किया है. नई अपडेट्स के मुताबिक राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट 21 जुलाई 2019 को जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC) काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज यानी कि 18 जुलाई को जारी किया जाना था. नई अपडेट्स के मुताबिक बीएसटीसी काउंसलिंग परिणाम में अब देरी होगी. बीएसटीसी परिणाम 21 जुलाई 2019 को जारी होने की उम्मीद है. राजस्थान बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. BSTC काउंसलिंग परिणाम 2019 की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 24 जुलाई 2019 से पहले दस्तावेज़ सत्यापन आवेदन पत्र भरना और आवश्यक शुल्क के भुगतान सहित अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी की तरफ से पहली काउंसलिंग 5 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की गई थी. राजस्थान बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्ट की पहली लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल था, उन्हें संबंधित कॉलेज में 19 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक रिपोर्ट करना होगा. पहली अलॉटमेंट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल नहीं हैं उनको दूसरी काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. दूसरी काउंसलिग से संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर चेक कर सकते हैं.
https://youtu.be/8CuDMYKMUXo
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड : How to download BSTC allotment
-आधिकारिक वेबसाइट यानी www.bstc2019.org पर जाएं..
-बीएसटीसी काउंसलिंग/ सीट आवंटन परिणाम के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
-पीडीएफ फाइल के साथ एक नई विंडो खुलेगी जिसमें एक सूची होगी.
-अपनी पंजीकरण संख्या का उपयोग करके अपने चयन / आवंटन की स्थिति का पता लगाएं.
-अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड करें .
-भविष्य के संदर्भों के लिए आवंटन पत्र का प्रिंटआउट लें.
राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्साम का रिजल्ट विभाग ने अपनी आधिकारिव वेबसाइट पर 3 जुलाई को जारी किया था. इस साल राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा बिकानेर यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित कराई गई थी, जिसमें करीब 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.