Lakshmi Puja 2019 Date Calendar: हिन्दू धर्म में लक्ष्मी पूजा की अपनी एक अलग मान्यता होती है, कहा जाता है कि लक्ष्मी पूजा करने से घर में धन दौलत बरकत, सुख शांति बनी रहती है. सुख और समृद्धि के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर हर घर लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है.
नई दिल्ली . लक्ष्मी पूजा इस साल 27 अक्टूबर 2019 को मनाई जाएगी, हिन्दू धर्म में लक्ष्मी पूजा की अपनी एक अलग मान्यता होती है, कहा जाता है कि लक्ष्मी पूजा करने से घर में धन दौलत बरकत, सुख शांति बनी रहती है. सुख और समृद्धि के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर हर घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. ताकि हर घर में मां लक्ष्मी का आशिर्वाद बना रहे और घर में धन की प्राप्ती हो.
कैसे करें लक्ष्मी पूजा
माता रानी की पूजा के लिए सबसे पहले सारे सामग्री लेकर आए. वैसे तो पूजा के लिए कई चीजे वही होती है लेकिन कुछ चीजे बेहद ही जरूरी होती है, जैसे गुलाबी पिले रेशमी वस्त्र, लाल फूल, केवड़ा, चंदन, भोग लगाने के लिए मिठाई और फल जरुर रखें. सारे सामग्री के पूजा स्थल पर रखे, उसके बाद चौकी पर लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा को रखें उन्हें वस्त्र पहनाएं. उसके बाद कलश में जल को भर कर चावल के उपर लक्ष्मी जी के सामने रखें. नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर कलश के उपर रखें. उसके बाद दीपक जलाएं.
लक्ष्मी पूजा 2019 शुभ मुहूर्त
दिवाली लक्ष्मी पूजा 2019 शुभ मुहूर्त, टाइम और विधि
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 7:15 से 8:36 तक
दिवाली गणेश लक्ष्मी पूजा समय- एक घंटे 20 मिनट
प्रदोश काल- शाम 6:04 से 8:36 बजे तक
वृषभ काल- शाम 7:15 से 9:15 तक
दिवाली लक्ष्मी चौघड़िया पूजा 2019 मुहूर्त
दोपहर शुभ पूजा मुहूर्त- 1:48 से 3:13 तक
शाम शुभ, अमृत, चार पूजा मुहूर्त – 6:04 से 10:48 तक
Chandra Garhan 2019: चंद्र ग्रहण के समय भूल कर भी न करें ये काम, इन बातों का रखें खास ध्यान
गुरु मंत्र: दिमाग तेज करने वाले और याददाश्त बढ़ाने वाले अचूक उपाय जानिए