SAMS Odisha +3 admission 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 एडमिशन मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स इन स्टेप्स के साथ अपना रिजल्ट www.dheodisha.gov.in चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. SAMS Odisha +3 admission 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा ने राज्य के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 एग्जाम के लिए राज्यभर से 2.37 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.dheodisha.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट इन स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की लिस्ट शामिल स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए फीस 21 जुलाई शाम 5 बजे तक पे करना होगा. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की स्टूडेंट्स फीस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं.
ओडिशा प्लस+3 एडमिशन के समय इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत: SAMS Odisha +3 admission 2019 Documents needed
ओडिशा प्लस+3 एडमिशन मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक : SAMS Odisha +3 degree admission first merit list How to check
CBSE CTET Result 2019 Date: जानें कब जारी होगा सीबीएसई सीटेट रिजल्ट www.ctet.nic.in