Tripti Shakya Kanwar Yatra Video Song: कांवड़ यात्रा से पहले तृप्ति शाक्या के सावन गीत मचा रहे धूम, देखें 5 वीडियो सॉन्ग

Tripti Shakya Kanwar Yatra Video Songs: भोजपुरी संगीत का जाना पहचाना चेहरा तृप्ति शाक्या अपने भक्ति गीतों के लिए काफी मशहूर है. अब जबकि 17 जुलाई 2019 से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली हैं तो तृप्ति शाक्या के कई कांवड़ गीत, भगवान शंकर के भजन वायरल हो रहे हैं. तृप्ति शाक्या के गाये शिव गीतों का सुरूर अभी से ही कांवड़ियों के दिलो दिमाग पर छाने लगा है. तृप्ति शाक्या ने भगवान शंकर की महिमा पर ढेरों गीत गाए हैं.

Advertisement
Tripti Shakya Kanwar Yatra Video Song: कांवड़ यात्रा से पहले तृप्ति शाक्या के सावन गीत मचा रहे धूम, देखें 5 वीडियो सॉन्ग

Aanchal Pandey

  • July 17, 2019 2:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Tripti Shakya Kanwar Yatra Video Song: भोजपुरी संगीत का जाना पहचान चेहरा तृप्ति शाक्या अपने भक्ति गीतों के लिए काफी मशहूर है. अब जबकि 17 जुलाई 2019 से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली हैं तो तृप्ति शाक्या के कई कांवड़ गीत, भगवान शंकर के भजन वायरल हो रहे हैं. तृप्ति शाक्या के गाये शिव गीतों का सुरूर अभी से ही कांवड़ियों के दिलो दिमाग पर छाने लगा है. तृप्ति शाक्या ने भगवान शंकर की महिमा पर ढेरों गीत गाए हैं. भोजपुरी गायकों के गाने देवघर जाने के रास्ते में खूब बजते हुए सुनाई देते हैं, यह कांवरियों को लम्बी दूरी तक पैदल चलने की शक्ति देते हैं. दरअसल बिहार झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोग देवघर जिले में स्थित भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ धाम जल अर्पण करने और उनका दर्शन करने जाते हैं.

कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन से ही शुरू हो जाती है और हर साल लाखों करोड़ों की संख्या शिव भक्त बाबा धाम पहुंचते हैं. देवघर को बाबा धाम या बोल बम के नाम से भी शिव भक्तों में जाना जाता है. यह यात्रा 105 किलोमीटर की होती है. यह यात्रा बड़ी ही कठिन है शिव भक्तों को दुर्गम चढ़ाई, संकरे, बालू वाले और पथरीले रास्तों से गुजरना पड़ता है. कांवड़ियों का काफिला जंगलों, खेतों, गांवों से गुजरता हुआ देवघर पहुंचता है. यात्रा के दौरान शिव भक्त नंग पैर रहते हैं इसलिए बोलबम की इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भक्ति के साथ हिम्मत की भी परीक्षा की होती है. ऐसी कठिन यात्रा में शिव भक्तों का जोश बढ़ाने का काम करते हैं भोजपुरी गायकों के कांवड़ गीतों की धुन पर नाचते, थिरकते शिव भक्त तमाम सारी कठिनाइयों को पार करते हुए बाबा धाम पहुंच जाते हैं.

तृप्ति शाक्या के भक्ति गीत अक्सर लोग गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं. पूरे सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान तृप्ति शाक्या के गाने खूब सुनने को मिलते हैं. तृप्ति शाक्या कई कांवड़ गीत गा चुकी हैं जिनमें डमरूवाला बाजे कांवरियां नाचे, भोले ले लो हमारी खबरिया, भोले की मस्ती छाई जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग शामिल हैं. देखिए तृप्ति शाक्या के कुछ सुपरहिट सावन गीत-

डमरूवा बाजे कांवरिया नाचे

भोले की मस्ती छाई

शिव शंकर चले कैलाश

भोले ले लो हमारी खबरिया

भोला बाबा के बरातिया

Kalpana Patowary Kanwar Yatra Video Song: सावन में भोले की मस्ती को दोगुना कर देंगे कल्पना पटवारी के कांवड़ गीत, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Pawan Singh Kanwar Yatra Video Songs: पवन सिंह का ‘बिन भोले के ये सावन’ गाना कांवड़ियों के बीच मचा रहा धूम, देखें 10 वीडियो सॉन्ग

Tags

Advertisement