Advertisement
  • होम
  • टेक
  • PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल 0.13.5 बीटा अपडेट रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

PUBG Latest Updates: पबजी मोबाइल 0.13.5 बीटा अपडेट रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

PUBG Latest Updates: टेंसेंट गेम्स और पबजी कोरपोरेशन ने पबजी मोबाइल सीजन 8 का 0.13.5 बीटा अपडेट रिलीज कर दिया है. इस अपडेट में गेमर्स के लिए काफी बड़े बदलाव भी किए गए हैं. पबजी सीजन 8 आने वाली 18 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Advertisement
PUBG Latest Updates: PUBG Mobile 0.13.5 Update Released How to Download the new Update
  • July 16, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दनियाभर में पबजी वीडियो गेम ट्रेंड में बना हुआ है. गेम को ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बनाने के लिेए कंपनी का नया पबजी मोबाइल अपडेट 0.13.5 बीटा रिलीज हो गया है. इस अपडेट में प्लेयर्स को नए शानदार फीचर्स, वेंपस और नए कपड़े मिलेंगे. हालांकि, अपडेट के बाद भी प्लेयर्स के लिए आरपी सेक्शन ब्लॉक रहेगा. पबजी मोबाइल नए सीजन 8 के 0.13.5 अपडेट को हाल ही में रोल आउट किया गया है. पबजी मोबाइल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है. दरअसल पबजी का सीजन 7 अपने अंतिम पड़ाव पर है और 18 जुलाई से पबजी सीजन शुरू होने जा रहा है.

पबजी नए अपडेट में हुए हैं ये बड़े बदलाव

पबजी मोबाइल सीजन इंटरफेस को री-डिजाइन किया गया है जिसके कारण गेम प्ले ज्यादा इंट्यूटिव और फैन्सी हो गया है. साथ ही क्लासिक मोड रिजल्ट्स के स्क्रीन को थोड़ा एडजस्ट किया गया है. स्क्रीन पर रेटिंग और टीयर चेंज को साफ दे सकते हैं. नए बीटा अपडेट में सीजन के अंत तक प्लेयर्स के पास रिवार्ड्स पहुंच जाएंगे. सीजन 8 में शुरु से ही गोल्ड लेवल से नीचे प्लेयर्स को नेक्स्ट सीजन में ट्रांस्फर किया जाएगा. साथ ही नए बीटा अपडेट में उस बग को भी फिक्स किया गया है जिसमें प्लेयर्स टीम मेट के अवेटर्स को टीम डेथमैच में मूव नहीं कर पा रहे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=PUK0Ky9xDEg

पबजी मोबाइल 0.13.5 अपडेट कैसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले पबजी मोबाइल एप अपने मोबाइल में खोल लें.

2. अगर अभी तक गेम में लॉग इन नहीं किया है तो कर लें.

3. लॉग इन के बाद अपडेट संबंधित एक मैसेज ऐप पर आपको मिलेगा जिसके बाद दिए गए अपडेट लिंक पर क्लिक करें.

PUBG Mobile Game Free Rewards: पबजी गेम में क्रेट कूपन आउटफिट बॉक्स 3 और गॉडजिला कवच जैसे रिवॉर्ड फ्री पाने के लिए डाउनलोड करें वीगेम फॉर पबजी मोबाइल एप, जानें कैसे

PUBG Mobile Survival Tips in Endgame: पबजी मोबाइल गेम के एंड में इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान, हो जाएगा चिकन डिनर का इंतजाम

Tags

Advertisement