Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tarun Arora In Akshay Kumar Laxmmi Bomb: अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम में विलेन का रोल करेंगे तरूण आरोड़ा, जब वी मेट में बने थे करीना कपूर के ब्वॉयफ्रेंड

Tarun Arora In Akshay Kumar Laxmmi Bomb: अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम में विलेन का रोल करेंगे तरूण आरोड़ा, जब वी मेट में बने थे करीना कपूर के ब्वॉयफ्रेंड

Tarun Arora In Akshay Kumar Laxmmi Bomb: फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म लक्ष्मी बम में जब वी मेट में एक्टर तरुण अरोड़ा भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम में एक्टर तरुण अरोड़ा विलेन के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Actor tarun arora to play the villain in akshay kumar horror Comedy film laxmmi bomb
  • July 16, 2019 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम साउथ हिट फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक है. कंचना एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमें सुपरस्टार राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आए थे. वहीं हिंदी फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इस बीच फिल्म लक्ष्मी बम में जब वी मेट एक्टर तरुण अरोड़ा की भी एंट्री हो गई है. जी हां अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम में एक्टर तरुण अरोड़ा विलेन के रोल में नजर आएंगे. अरुण फिल्म में एक करप्ट राजनेता के रोल करते दिखेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म लक्ष्मी बम में एक्टर तरुण अरोड़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म तरुण के किरदार को लेकर भी बाते सामने आई है. खबरों की मानें तो फिल्म लक्ष्मी बम में तरुण अरोड़ा एक पॉलिटीशियन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर में क्रप्ट राजनेता को रोल निभाएंगे और अक्षय कुमार संग पंगे लेते दिखेंगे. तरुण अरोड़ा इससे पहले फिल्म जब वी मेट में भी नजर आ चुके हैं. जब वी मेट में तरुण एक्ट्रेस करीना कपूर के ब्वॉयफ्रेंड के रोल में नजर आए थे.

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो  लक्ष्मी बम तमिल फिल्म कंचना की ऑफ़िशियल रीमेक है. जिसे राघव ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म लक्ष्मी बम की कहानी ऐसे शख़्स के आस-पास घूमती है, जिसमें एक आत्मा आ जाती है.

Akshay Kumar Mission Mangal Trailer Release Date: अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की मिशन मंगल के इस दमदार पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान

Akshay Kumar Laaxmi Bomb Look Leaked: कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम की शूटिंग के दौरान सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का दमदार लुक, देखें वीडियो

Tags

Advertisement