Saiee Manjrekar in Salman Khan Dabangg 3: दबंग 3, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं खबर आ रही है कि सोनाक्षी सिन्हा के अलावा फिल्म में सलमान खान के साथ महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर रोमांस करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में चल रही है. वहीं इसी बीच खबर ये आ रही है कि दबंग 3 से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और बॉलीवुड में उनकी एंट्री कोई और नहीं बल्कि सलमान खान करा रहे हैं. सबसे दिलचस्प तो ये है कि दबंग 3 में सई मांजरेकर सलमान खान से रोमांस करती दिखाई देंगी.
जी हां दबंग 3 में सलमान खान अपने जवानी के दिनों में सई के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे और उसके बाद होगी सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री. सलमान खान की फिल्म भारत में जिस तरह से सलमान अपने जवानी के दिनों में दिशा पटानी संग इश्क फरमाते दिखाई दिए थे बस उसी तर्ज पर दबंग 3 में भी वो सई के साथ प्यार की पींगे लड़ाते नजर आएंगे .
इससे पहले खबर आ रही थी कि महेश की बड़ी बेटी अश्वामी मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन अभी उनका इंडस्ट्री में कदम रखने का मूड नहीं है. सूत्र की मानें तो सई ने सलमान खान संग कई सीन फिल्माए हैं. दोनों का एक गाना भी पिक्चराइज किया जाएगा.
गौरतलब है कि दबंग 3 से कन्नड़ स्टार सुदीप मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्म में लौटने जा रहे हें, जो कि फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा काजोल देवगन, प्रमोद खन्ना, अरबाज खान, माही गिल, निकतिन धीर भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है. प्रभु देवा दबंग 3 का निर्देशन कर रहे हैं और ये फिल्म 20 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BxK1sMbJkZK/
https://www.instagram.com/p/BwPsPpXJycW/