Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Dibrugarh University Results 2019: डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम परिणाम आज सुबह 11 बजे www.dibru.ac.in पर होंगे जारी, कैसे करें चेक

Dibrugarh University Results 2019: डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम परिणाम आज सुबह 11 बजे www.dibru.ac.in पर होंगे जारी, कैसे करें चेक

Dibrugarh University Results 2019: डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम परीक्षा 2019 परिणाम आज यानि 16 जुलाई 2019 सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.dibru.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिणाम 2019 दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की मई परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा www.dibru.net, www.exametc.com और www.indiaresults.com पर भी परिणाम की जांच कर सकते हैं. जानें कैसे देख पाएंगे अपने परिणाम.

Advertisement
Dibrugarh University Results 2019
  • July 16, 2019 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गुवाहाटी. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय मई 2019 परीक्षा के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स के परिणाम आज यानि 16 जुलाई को जारी करेगा. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिणाम 2019 आधिकारिक वेबसाइट www.dibru.ac.in पर जारी करेगा. इसके अलावा परिणाम www.dibru.net, www.exametc.com और www.indiaresults.com पर जारी किया जाएगा. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 2, 4 वें और 6 वें सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम वेबसाइटों पर सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण नंबर की आवश्यकता होगी. परिणाम के अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.

डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय यूजी परिणाम 2019 की जांच कैसे करें

  • परिणामों की जांच करने के लिए छात्र नीचे दी गई वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर लिंक 11 बजे सक्रिय होंगे.
    www.dibru.ac.in
    www.dibru.net
    www.exametc.com
    www.indiaresults.com
  • वेबसाइटों पर दिए गए यूजी बीए परिणाम 2019 या यूजी बीएससी परिणाम 2019 या यूजी बीकॉम परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा. पेज पर बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • परिणाम की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
  • उम्मीदवार भविष्य के लिए परिणाम का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को 11 बजे तक का इंतजार करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें कि परिणाम के बाद अगले सेमेस्टर में एडमिशन की जानकारी उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. असम में राजाभेट में स्थित, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय 1965 में स्थापित किया गया था. असम में डिब्रूगढ़ के औद्योगिक केंद्र के पास 550 एकड़ में स्थित, यह पूर्वी भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है. यह स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज एंड लॉ, स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट साइंस, स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड स्कूल ऑफ अर्थ, एटमॉस्फेरिक साइंस, एनवायरनमेंट एंड एनर्जी जैसे अपने 5 स्कूलों के माध्यम से कई पाठ्यक्रम प्रदान करता है.

UPSEE Round 2 Allotment Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 2019 जारी, www.upsee.nic.in पर करें चेक

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: खुशखबरी! गुजरात स्कूल कॉलेज के सरकारी शिक्षकों के महंगाई भत्ते में इजाफा

Tags

Advertisement