Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Delhi University DU Fourth Cut Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू ने चौथी कट ऑफ लिस्ट की जारी, www.du.ac.in पर देखें

Delhi University DU Fourth Cut Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू ने चौथी कट ऑफ लिस्ट की जारी, www.du.ac.in पर देखें

Delhi University DU Fourth Cut Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू ने 2019 एडमिशन के लिए चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों जैसे बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और विज्ञान कोर्स में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की है. ये कट ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. डीयू में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर अलग- अलग कोर्स और कॉलेज के लिए कट ऑफ देख सकते हैं.

Advertisement
Delhi University DU Fourth Cut Off List
  • July 15, 2019 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू ने शनिवार को विभिन्न स्नातक कोर्स जैसे बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और विज्ञान कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी कर दी है. हिंदू कॉलेज, किरोड़ी मल, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के तहत सीटें खाली हैं. हिंदू और हंसराज कॉलेजों ने 97.75 और 97.25 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की है. किरोड़ीमल और मिरांडा हाउस ने 97.25 प्रतिशत की कट ऑफ जारी की है, जबकि दौलत राम ने 95.75 प्रतिशत अंक की कट ऑफ जारी की है.

रामजस कॉलेज में अभी भी बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के तहत सीटें हैं. इसके लिए कटऑफ केवल 0.25 प्रतिशत घटकर 97.25 प्रतिशत हो गई है. अन्य पाठ्यक्रम जहां सीटें उपलब्ध हैं, वे हैं बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम, बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी. बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी दूसरी कट-ऑफ सूची के बाद प्रवेश के लिए बंद कर दी गई थी, लेकिन कॉलेज में चौथी सूची में एक बार फिर 94 प्रतिशत पर उपलब्ध है.

https://www.youtube.com/watch?v=sWCIc_wREdA&t=2s

गार्गी कॉलेज में अभी भी बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) बॉटनी, बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री, बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी, बीएससी लाइफ साइंसेज और बीएससी (ऑनर्स) सांख्यिकी जैसे पाठ्यक्रमों के तहत अनारक्षित वर्ग के लिए सीटें उपलब्ध हैं. कमला नेहरू कॉलेज में बीए (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म और बीए (ऑनर्स) संस्कृत के लिए सीटें बची हैं और उन्होंने 94.50 प्रतिशत, 94.75 प्रतिशत और 62 प्रतिशत अंक पर कट ऑफ जारी की है. अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली, दूसरी और तीसरी कट ऑफ के बाद 52,813 प्रवेश पूरे हो गए हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस बार में जानकारी देते हुए कहा कि 8,433 छात्रों ने प्रवेश रद्द कर दिए हैं और 1270 वापस ले लिए हैं.

जो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू की चौथी कट ऑफ देखना चाहते हैं वो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर चौथी कट ऑफ 2019 के लिंक पर क्लिक करें. कट ऑफ लिस्ट में कॉलेज और कोर्स के अनुसार कट ऑफ अंक दिखाई देंगे. इसके अनुसार स्टूडेंट्स कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.

TS Inter Supply Results 2019 Declared: तेलंगाना कक्षा 12 वीं इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2019 परिणाम जारी, www.bie.telangana.gov.in पर करें चेक

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: जुलाई अंत तक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि, जानें क्या है डीए

https://www.youtube.com/watch?v=GW48ho4Z5JE

Tags

Advertisement