ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Highlights: इंग्लैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड पहली बार विश्व चैम्पियन बन गया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड वर्ल्ड कप फाइनल मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर फेंका गया जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बना डाले. इस तरह सुपर ओवर भी टाई रहा. उसके बाद सुुुपर ओवर में जिस टीम ने ज्याादा बाउंड्री लगाई थीं उसे विजेता घोषित किया है. जाहिर इंग्लैंड ने सुपर ओवर के दौरान दो बाउंड्री लगाईं और न्यूजीलैंड सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाया जिसके चलते इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Highlights: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकट विश्व कप फाइनल खिताब पहली बार जीत लिया है. क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मैच टाई रहा क्योंकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे वहीं जब इंग्लैंड की टीम आखिरी गेंद पर 241 रन बनाकर ऑल आउट हुए और मुकाबला टाई हो गया. अब क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए होना था. न्यूजीलैंड की ओर से सुपर ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज बेेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 15 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की तरफ से सुपर ओवर जोफ्रा आर्चर ने फेंका जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जिमी नीशम और मार्टिंग गुप्टिल ने भी 15 रन बनाए. लेकिन सुपर ओवर में जिस टीम ने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाईं उसे विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड ने सुपर ओवर के दौरान दो बाउंड्री लगाई थीं. इस प्रकार इंग्लैंड वर्ल्ड कप का विजेता बना. 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं पूरे विश्व कप के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. 29 रनों पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा मार्टिन गुप्टिल 19 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. विलियमसन 30 और हेनरी निकोल्स 55 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद टॉम लाथम ने 47 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियम प्लेंकट ने 3-3 विकेट लिए.
Thrill.
Excitement.
Jubilation. #EoinMorgan and his team are world champions! 🙌 #CWC19FINAL | #WeAreEngland | #CWC19 pic.twitter.com/8qbv446AEm— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
2017: England Women – World Champions
2019: England Men – World Champions
England win the World Cup at Lord's – again!#CWC19Final pic.twitter.com/BpzL5rmxpP
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. 29 रनों पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा मार्टिन गुप्टिल 19 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. विलियमसन 30 और हेनरी निकोल्स 55 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद टॉम लाथम ने 47 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियम प्लेंकट ने 3-3 विकेट लिए.
4️⃣ years of endless hard work and planning – this is the result! #CWC19FINAL | #WeAreEngland | #CWC19 | #EoinMorgan pic.twitter.com/pkuNS5GVy8
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
जहां तक दोनों देशों के बीच खेले गए एक वनडे मैचों की बात है तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 90 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें 43 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 41 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 वनडे मैच टाई रहे और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं लॉर्ड्स पर इंग्लैंड का दबदबा कायम है. इस मैदान पर इंग्लैंड ने 55 एकदिवसीय मैचों में 24 जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स पर 5 वनडे खेले हैं जिनमें 3 जीते दो हारे और एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
खास बात ये है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जब कभी लॉर्ड्स पर मुकाबला हुआ तो इंग्लैंड की टीम जीती नहीं है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर अब तक तीन वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमें एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका बाकी दोनों मैच न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही. अगर न्यूजीलैंड ने पुराना इतिहास दोहराया तो वो आज का मुकाबला जीत विश्व विजेता बनकर निकेलगा.
ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Highlights: