JoSAA Fifth Round Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने चौथे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nin.in पर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज ही पूरा करना होगा.
नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने जेईई मेन्स और जैईई एडंवांस्ड के राउंड पांच के काउंसलिंग रिजल्ट को जारी कर है. जो उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड में शामिल हुए थेवे लोग रिजल्ट को जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nin.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. JoSAA के पांचवें राउंड की सीट एलोटमेंट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उन्हें IIT’s, NIT’s, IIEST, IIT’s और GFTI’s संस्थानों में सीट आवंटित की जाएगी.
आपको बता दें कि 6 जुलाई को जोसा ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी किया था. तीसरे राउंड के सीट एलोटमेंट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 7 और 8 जुलाई को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए क्वलीफाई कर लिया है उन्हें आज यानी कि 14 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश कराना होगा.
List Of Documents Required For Admission: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
How To Check JoSAA Fifth Seat Allotment Result: जोसा चौथी एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक
जिन उम्मीदवारों को पहली राउंट में सीट आवंटित हो चुकी है उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरफिकेशन के लिए निर्धारित किए गए सेंटर पर रिपोर्ट करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदावर इस दौरान अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना ना भूलें.