Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JoSAA Fifth Round Counselling 2019: JoSAA ने जारी किया 5वें राउंट की काउंसलिंग रिजल्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आज है आखिरी दिन

JoSAA Fifth Round Counselling 2019: JoSAA ने जारी किया 5वें राउंट की काउंसलिंग रिजल्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आज है आखिरी दिन

JoSAA Fifth Round Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने चौथे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nin.in पर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज ही पूरा करना होगा.

Advertisement
JoSAA Fifth Round Counselling 2019
  • July 14, 2019 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने जेईई मेन्स और जैईई एडंवांस्ड के राउंड पांच के काउंसलिंग रिजल्ट को जारी कर है. जो उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड में शामिल हुए थेवे लोग रिजल्ट को जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nin.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. JoSAA के पांचवें राउंड की सीट एलोटमेंट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उन्हें IIT’s, NIT’s, IIEST, IIT’s और GFTI’s संस्थानों में सीट आवंटित की जाएगी.

आपको बता दें कि 6 जुलाई को जोसा ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी किया था. तीसरे राउंड के सीट एलोटमेंट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 7 और 8 जुलाई को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए क्वलीफाई कर लिया है उन्हें आज यानी कि 14 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश कराना होगा.

List Of Documents Required For Admission: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पंजीकरण के दौरान जो फोटो दिए दिए थे वही तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • प्रोविजन एलोटमेटं लेटर
  • उम्मीदवार का अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट
  • सीट की स्वीकृति और फिस भुगतान का प्रमाण
  • फोटो पहचान पत्र
  • जेईई (मेन) 2019 / जेईई एडवांस 2019 का एडमिट कार्ड
  • जेईई मेन 2019 का स्कोरकार्ड
  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

How To Check JoSAA Fifth Seat Allotment Result: जोसा चौथी एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nin.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही View Seat Allotment Results of Round 4 लिंक पर क्लिंक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर आपको अपनी डीटेल्स भरकर SUBMIT पर क्लिक करें .
  • JoSAA तीसरी सीट एलॉटमेंट रिज्लट आपकी स्क्रीन पर होगा
  • रिजल्ट में अपने एलॉटमेंट स्टेटस को देखें और एलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें

जिन उम्मीदवारों को पहली राउंट में सीट आवंटित हो चुकी है उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरफिकेशन के लिए निर्धारित किए गए सेंटर पर रिपोर्ट करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदावर इस दौरान अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना ना भूलें.

South Indian Bank Admit Card 2019: साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क एडमिट कार्ड हुआ जारी, southindianbank.com पर करें चेक

IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, www.ntaignou.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement