Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: जानें अफगानिस्तान और श्रीलंका में कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण

ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: जानें अफगानिस्तान और श्रीलंका में कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण

ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस खिताबी मुकाबले में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ेंगी. ये पहली बार होगा जब दोनों टीमों में से कोई एक टीम पहली बार विश्व विजेता बनेगी. इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का सफर तय किया लेकिन कभी फाइनल खिताब जीतने में सफल नहीं हुईं. इस मैच को लेकर श्रीलंका और अफगानिस्तान में क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming
  • July 14, 2019 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. 30 मई से शुरू हुए क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप का समापन होने में सिर्फ एक दिन शेष बचा है. 14 जुलाई रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन स्थित लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टीमें कोई पहली बार विश्व चैम्पियन बनेगा. इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन कभी खिताब नसीब नहीं हुआ. इस फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर के फैन्स काफी रोमांचित हैं. खासकर अफगानिस्तान और श्रीलंका में क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेगा. इग्लैंड विश्व कप के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि कीवी टीम की राह आसान नहीं होगी. हालांकि क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब इंग्लैंड पर बाहर होने का खतरा मडराने लगा. लेकिन जैसे ही फिट होकर जेसन रॉय की वापसी हुई वैसे ही इंग्लैंड को ऑक्सीजन मिल गई. जेसन रॉय ने आते ही धुआंधार अंदाज में बैटिंग करते हुए के बाद एक अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैच खेले जिनमें 6 जीते और तीन हारे. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में 5 जीते और 3 हारे इसके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इंग्लैंड ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में हराया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस फाइनल मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है.

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैडं की टीम कीवियों पर भारी पड़ती नजर आएगी. क्योंकि उसने विश्व कप में न्यूजीलैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है.

अफगानिस्तान और श्रीलंका के समय के मुताबिक कब खेला जाएगा इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मुकाबला?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. ये खिताबी मुकाबला अफगानिस्तान समय के मुताबिक दोपहर बाद 2:00 PM बजे शुरू होगा. वहीं श्रीलंका के समयानुसार दोपहर बाद 3:00 PM शुरू होगा.

अफगानिस्तान और श्रीलंका में किस चैनल्स पर देखा जा सकता इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण अफगानिस्तान में Moby TV और श्रीलंका में SRRC TV पर देखा जा सकता है.

इंग्लैंड की टीम- इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉवसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Chris Gayle With Vijay Mallya Trolled: विजय माल्या के साथ फोटो पोस्ट कर बुरे फंसे यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, ट्विटर पर हुए ट्रोल, लोग बोले- उसको लोन मत देना

ICC Cricket World Cup 2019 England vs New Zealand Final Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement