ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हराया वहीं इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसे मजूबत टीम को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड भी काफी चौकस है. बांग्लादेश सहित दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इस मुकाबला के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई यानी रविवार को खेला जाएगा. ये खिताबी मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर होगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई पहली बार इन दोनों टीमों से कोई विश्व चैम्पियन बनेगा. इंग्लैंड के धुआंधार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि उसके आगे कीवियों की राह आसान नहीं होगी. इस फाइनल मुकाबले को लेकर बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण मैच बांग्लादेश में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन जेसन रॉय के अनफिट होने के बाद इंग्लैंड हारने लगा. कहा तो ये जाने लगा था कि इंग्लैंड अब वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. उसके बाद जैसे ही जेसन रॉय की वापसी हुई इंग्लैंड दोबारा विनिंग ट्रैक पर लौट आया. जेसन रॉय ने दमदार प्रदर्शन कर टीम में नई जान फूंक दी. इंग्लैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैच खेले जिनमें 6 जीते और तीन हारे. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में 5 जीते और 3 हारे इसके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इंग्लैंड ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में रौंदा उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस फाइनल मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैडं की टीम कीवियों पर भारी पड़ती नजर आएगी. क्योंकि उसने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कब खेला जाएगा इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मुकाबला?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. ये खिताबी मुकाबला बांग्लादेश के समय के मुताबिक दोपहर बाद 3:30 PM बजे शुरू होगा.
बांग्लादेश में किस चैनल पर देखा जा सकता इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण बांग्लादेश में GTV और मसाइंगा टीवी पर देखा जा सकता है.
इंग्लैंड की टीम- इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉवसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड टीम- रॉस टेलर, टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम ब्लंडेल.