Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Premises: संसद भवन में शनिवार को सांसदों ने जमकर झाड़ू लगाई और देशवासियों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई की महत्ता के बारे में बताने पर जोर दिया. शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान के तहत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां समेत सभी सांसदों ने झाड़ू लगाई. देखें सांसदों के झाड़ू लगाते फोटो-वीडियो.
नई दिल्ली. Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Premises: संसद के अंदर राज्यसभा और लोकसभा में भले ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है, लेकिन शनिवार को संसद के बाहर सभी सांसद एक साथ स्वच्छता अभियान में जोर-शोर से हिस्सा लेकर एक झाड़ू लगाते दिखे. स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुरसत जहां रूही जैन समेत भारी संख्या में सांसद संदन परिसर में साफ-सफाई करते दिखे. इससे पहले ओम बिड़ला ने स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और इस बारे में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सभी पर होनी चाहिए.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, जिसे काफी सराहना मिली थी और देशवासियों ने इस अभियान का अनुसरण किया था. पीएम मोदी ने गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2014 को क्लीन इंडिया कैंपेन शुरू किया था, जिसके बाद से दिल्ली समेत सभी बड़े शहरों में कई मौकों पर लोगों और उनके जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर सार्वजनिक रूप से साफ-सफाई पर जोर देते देखा गया.
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises. pic.twitter.com/JJJ6IEd0bg
— ANI (@ANI) July 13, 2019
स्वच्छ भारत का मकसद व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को खत्म करना है. नरेंद्र मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है.